Steve Smith Top ODI Knocks: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने फैंस को झटका दिया। इस सेमीफाइनल मैच के अगले ही दिन कंगारू स्टार बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ ने हर किसी को चौंकाते हुए वनडे करियर से संन्यास का फैसला कर लिया। स्मिथ का वनडे करियर काफी शानदार रहा और उन्होंने 170 मैच की 154 पारियों में 5800 रन बनाए।
इस दौरान उन्होंने 12 शतक के साथ ही 35 अर्धशतक जड़े। स्टीव स्मिथ ने वनडे में कई शानदार पारियां खेली। तो चलिए आपको बताते हैं स्मिथ के वनडे करियर की वो 3 पारियां जिसे हमेशा के लिए किया जाएगा याद।
3. 105 रन बनाम भारत, सिडनी (2020)
भारतीय क्रिकेट टीम साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी, जहां वनडे सीरीज के पहले ही मैच में स्टीव स्मिथ ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने सिडनी में खेले गए इस मैच में नंबर-3 पर खेलते हुए सिर्फ 66 गेंद में 11 चौके और 4 छक्के लगाकर 105 रन बनाए। स्मिथ की इस पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 374 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसके बाद टीम इंडिया 8 विकेट पर 308 रन ही बना पाई थी।
2. 102* बनाम इंग्लैंड, होबार्ट (2015)
ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट फॉर्मेट में रन मशीन माने जाने वाले स्टीव स्मिथ ने अपने वनडे करियर में एक जबरदस्त पारी साल 2015 में वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी। होबार्ट में खेले गए इस मैच में स्मिथ के बल्ले से 102 रन की नाबाद पारी निकली थी। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 303 रन बनाए थे। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने एक वक्त तो 216 के स्कोर पर ही 5 विकेट खो दिए थे। इसके बाद स्मिथ ने कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिर तक रहते हुए 1 गेंद बाकी रहते 3 विकेट से जीत दिलाई।
1. 105 रन बनाम भारत, सिडनी (ICC वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल 2015)
स्टीव स्मिथ के वनडे करियर में वैसे कई पारियां काफी शानदार रही है। लेकिन इन सभी पारियों में अगर स्मिथ के करियर की सबसे यादगार पारी की बात करें तो वो साल 2015 के वनडे वर्ल्ड कप में नजर आया था। जहां उन्होंने भारत के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी की थी। इस मैच में स्टीव स्मिथ ने नंबर-3 पर खेलते हुए 93 गेंद में 11 चौके और 2 छक्कों से 105 रन की पारी खेली थी। इस पारी के बूते ऑस्ट्रेलिया ने 328 रन का स्कोर खड़ा किया किया और भारत को 233 रन के स्कोर पर समेटकर 95 रन की जीत हासिल की।