ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने अपनी गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो अपनी बॉलिंग पर ज्यादा काम नहीं कर रहे हैं और उम्मीद है लॉर्ड्स टेस्ट मैच में उन्हें ज्यादा बॉलिंग नहीं करनी पड़ेगी। दरअसल स्मिथ ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दूसरे दिन आखिरी ओवर डाला था लेकिन उन्होंने ज्यादा गेंदबाजी की उम्मीद नहीं जताई थी।
दरअसल ऑस्ट्रेलियाई टीम को उस वक्त तगड़ा झटका लगा जब दिग्गज गेंदबाज नाथन लियोन इंजरी का शिकार हो गए और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। उनकी अनुपस्थिति में पार्ट टाइम गेंदबाज ट्रैविस हेड ने पांच ओवर गेंदबाजी की और फिर आखिरी ओवर स्टीव स्मिथ ने डाला।
नाथन लियोन के आगे मैच में गेंदबाजी करने की संभावना कम ही है और ऐसे में पार्ट टाइम गेंदबाजों को ज्यादा गेंदबाजी करना होगा। वहीं स्टीव स्मिथ ने कहा है कि उन्होंने अपनी गेंदबाजी पर कोई काम नहीं किया है और उम्मीद है। उन्होंने कहा "उम्मीद है कि मुझे ज्यादा गेंदबाजी नहीं करनी होगी। मैं अपनी गेंदबाजी पर काम नहीं कर रहा हूं। मेरे हिसाब से ट्रैविस हेड ने अच्छी गेंदबाजी की और वो ज्यादा ओवर डाल सकते हैं।"
स्टीव स्मिथ ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच में लगाया बेहतरीन शतक
आपको बता दें कि स्टीव स्मिथ ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार शतक लगाया। स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 32वां शतक जमाया और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। स्मिथ ने 184 गेंदों में 15 चौके की मदद से 110 रन बनाए। इसके साथ ही स्टीव स्मिथ सबसे तेज 32 टेस्ट शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जमाने के मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ की बराबरी भी की। स्मिथ और वॉ के 32 टेस्ट शतक हैं। ये दोनों ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जमाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं।