अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के दो दिग्गज खिलाड़ियों के खेलने को लेकर बड़ा अपडेट आया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिमिटेड ओवर्स के कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) और दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ (Steve Smith) काफी तेजी से रिकवर कर रहे हैं और ये दोनों ही खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा हो सकते हैं।
स्टीव स्मिथ की अगर बात करें तो आईपीएल के दौरान वो एल्बो इंजरी का शिकार हो गए थे। हालांकि अब उन्होंने न्यू साउथ वेल्स के ट्रेनिंग ग्राउंड में नेट्स में प्रैक्टिस शुरू कर दी है। वहीं टीम के कप्तान आरोन फिंच वेस्टइंडीज टूर पर चोटिल हो गए थे। इस वक्त वो अपने घुटने की चोट से उबर रहे हैं और उन्होंने भी टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की उम्मीद जताई है।
स्टीव स्मिथ ने इंजरी की वजह से वेस्टइंडीज और बांग्लादेश टूर पर जाने का फैसला नहीं किया था। इससे पहले उन्होंने ये बयान दिया था कि अगर उन्हें एशेज और टी20 वर्ल्ड कप में से किसी एक का चयन करना पड़े तो फिर वो वर्ल्ड कप में ना खेलकर एशेज को प्राथमिकता देंगे। हालांकि अब ऐसा लगता है कि वो इस मेगा टूर्नामेंट में हिस्सा लेना चाहते हैं क्योंकि वो लगातार प्रैक्टिस कर रहे हैं।
आरोन फिंच ने स्टीव स्मिथ की रिकवरी को लेकर दी प्रतिक्रिया
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से बातचीत में आरोन फिंच ने कहा "स्मिथ का रिहैब काफी शानदार तरीके से चल रहा है। मुझे पता है कि वो पिछले कुछ हफ्ते से अपनी बैटिंग पर काम कर रहे हैं। वो अपने एल्बो को लेकर भी काफी चौंकन्ने हैं और ज्यादा भार नहीं डालते हैं। स्मिथ काफी अच्छी तरह से रिकवर कर रहे हैं। पिछली बार जब मैंने उनसे बात की थी तो उन्हें कोई दर्द नहीं था और ये काफी बड़ा पॉजिटिव है। वो हमारे कैंपेन का एक अहम हिस्सा होंगे।"
आरोन फिंच ने अपनी रिकवरी को लेकर भी पूरा भरोसा जताया है। वो पूरी तरह से टी20 वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा कि मैं टी20 वर्ल्ड कप तक पूरी तरह फिट हो जाऊंगा। मुझे पूरा भरोसा है।