Steve Smith Statement Indian Spin Attack: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा राउंड 4 मार्च यानी मंगलवार से शुरू हो रहा है। पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट के दौरान अब तक स्पिन गेंदबाजी भारतीय टीम की ताकत रही है और इसी चीज को लेकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ टेंशन में हैं। 3 मार्च को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्मिथ ने इस बात को स्वीकार किया कि कंगारू टीम की जीत इस बात निर्भर करेगी कि उनके बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ कैसे खेलते हैं।
सेमीफाइनल मैच से पहले इस बात को लेकर चिंता में हैं स्टीव स्मिथ
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मैच में भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाजी आक्रमण की ओर से जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला था। वरुण चक्रवर्ती टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेलने उतरे थे और पांच विकेट अपने नाम किए थे। उनके अलावा कुलदीप यादव ने दो और रवींद्र जडेजा एवं अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया था।
स्मिथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ने कहा, 'मुझे लगता है कि सिर्फ वरुण चक्रवर्ती ही नहीं, बल्कि उनके पूरे स्पिन गेंदबाजी आक्रमण में गुणवत्ता है। इसलिए हमारे लिए इस मैच में सबसे जरूरी ये रहेगा कि हम उनका सामना कैसे करते हैं। यह एक चुनौती होगी। मुझे लगता है कि स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलेगी और हमें इसका मुकाबला करना होगा। हम कल देखेंगे कि हम ऐसा कैसे खेलते हैं। हमारे पास भी कुछ विकल्प हैं, हमें देखना होगा कि हम उनका इस्तेमाल कैसे करते हैं।'
स्टीव स्मिथ की अगुवाई वाली टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में अब पिछले सभी मैच पाकिस्तान में खेले हैं और इस दौरान उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ हुए मैच में एडम जंपा के रूप में सिर्फ एक स्पिनर को खिलाया था। वो मैच बारिश में धूल गया था।
स्पिनरों के विकल्प के बारे में बोलते हुए स्मिथ ने कहा, 'हमारे पास बहुत सारे विकल्प हैं। हमारे पास मैक्सवेल हैं। शॉर्ट अब निश्चित रूप से बाहर हैं। यह थोड़ा नुकसानदेह था। वह काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे रहे थे। उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर अब हमारे पास कूपर कोनोली हैं। हमारे पास बहुत सारे पार्ट-टाइम विकल्प हैं जो निश्चित रूप से यहां अहम भूमिका निभा सकते हैं और कुछ फ्रंट-लाइनर भी हैं।'