स्टीव स्मिथ ने जबरदस्त शतक लगाकर महान बल्लेबाज का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा

Australia v South Africa - Third Test: Day 2
Australia v South Africa - Third Test: Day 2

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। वो अब टेस्ट क्रिकेट में शतकों के मामले में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज डॉन ब्रेडमैन से आगे निकल गए हैं। स्टीव स्मिथ ने सिडनी टेस्ट मैच के दौरान साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में शानदार शतक लगाया और डॉन ब्रेडमैन के रिकॉर्ड को तोड़ा।

डॉन ब्रेडमैन ने 52 टेस्ट मैचों की 80 पारियों में 29 शतक लगाए थे। हालांकि अब स्टीव स्मिथ उनसे आगे निकल गए हैं। उन्होंने अपने 92वें टेस्ट मैच में 30वां शतक लगाकर ब्रेडमैन का रिकॉर्ड तोड़ा। अब स्टीव स्मिथ मैथ्यू हेडन और शिवनारायण चंद्रपॉल जैसे दिग्गजों की श्रेणी में आ गए हैं। इन बल्लेबाजों के भी टेस्ट क्रिकेट में 30 ही शतक हैं।

एनरिक नॉर्ट्जे की गेंद पर चौका लगाकर स्टीव स्मिथ ने पूरा किया शतक

स्मिथ ने खेल के दूसरे दिन एनरिक नॉर्ट्जे की गेंद पर शानदार तरीके से चौका लगाकर अपना 30वां शतक पूरा किया। इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रनों के मामले में माइकल क्लार्क को भी पीछे छोड़ा।

अक्सर कहा जाता है कि क्रिकेट का असली खिलाड़ी वही होता है जो टेस्ट मैचों में अच्छा खेलता है। खेल के सबसे लंबे प्रारूप में काफी समर्पण और धैर्य की आवश्यकता होती है। जो हर खिलाड़ी के बस की बात नहीं होती है। टेस्ट क्रिकेट में आपको बड़ी पारी खेलने का पूरा अवसर मिलता है और कई बल्लेबाजों ने इसका फायदा भी उठाया है। अभी तक कई ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में काफी लंबी पारियां खेली हैं।

टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने अपने करियर में 51 टेस्ट शतक लगाए थे। इसके अलावा भारत के राहुल द्रविड़ ने भी 36 शतक टेस्ट मैचों में लगाए थे। विराट कोहली के नाम 27 टेस्ट शतक है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता