स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले बने दुनिया के इकलौते बल्लेबाज

स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी (Photo Credit_Getty)
स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी (Photo Credit_Getty)

Double Hundred Partnerships with Most Players: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इस वक्त अपनी फॉर्म को हासिल कर चुके हैं। जहां वो अब पुरानी लय के साथ एक के बाद एक कमाल अपने नाम दर्ज करते जा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के श्रीलंका के दौरे पर स्टैंड इन कैप्टन स्टीव स्मिथ ने गॉल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में दूसरे दिन शानदार शतक लगाकर टेस्ट करियर का 36वां शतक पूरा किया।

Ad

स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में किया ऐतिहासिक कारनामा

स्टीव स्मिथ ने इस शतक के दम पर कई खास रिकॉर्ड अपने नाम किए। लेकिन इस कंगारू टीम की रन मशीन ने गॉल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे ही दिन एक ऐसा ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम किया है जो उनके अलावा दुनिया के किसी भी बल्लेबाज ने नहीं किया है और इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई स्टार ने टेस्ट क्रिकेट में अपना नाम स्थापित कर दिया है। जहां इस रिकॉर्ड पर किसी का ध्यान नहीं गया।

टेस्ट में 11 अलग-अलग बल्लेबाजों के साथ दोहरे शतक की साझेदारी करने वाले स्टीव स्मिथ बने इकलौते बल्लेबाज

जी हां... श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी के साथ चौथे विकेट के लिए दोहरी शतकीय साझेदारी की। स्मिथ और कैरी के बीच चौथे विकेट के लिए 259 रन की साझेदारी के साथ उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 11 अलग-अलग बल्लेबाजों के साथ 200 प्लस रन की साझेदारी करने वाले इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में आज तक उनके अलावा किसी भी बल्लेबाज ने 11 अलग-अलग बल्लेबाजों के साथ दोहरे शतक की साझेदारी नहीं की थी।

स्टीव स्मिथ की बात करें तो उन्होंने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ पूर्व कप्तान रहे माइकल क्लार्क के साथ 200 रन की साझेदारी की थी। इसके बाद वो एक के बाद एक कई बल्लेबाजों के साथ दोहरे शतक की पार्टनरशिप कर चुके हैं। जिसमें स्मिथ ने शॉन मार्श, ट्रेविस हेड और उस्मान ख्वाजा के साथ 2-2 बार दोहरा शतक की साझेदारी करने को अंजाम दिया है। और अब वो 11 अलग-अलग बल्लेबाज के साथ ये कमाल कर चुके हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications