Steve Smith failed to score big in Sheffield Shield 2024-25 game against Victoria: ऑस्ट्रेलिया को नवंबर-दिसंबर में भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और इसके लिए खिलाड़ी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया के कई प्रमुख खिलाड़ी घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड-शील्ड में हिस्सा ले रहे हैं। इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में धाकड़ टेस्ट बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का नाम भी शामिल है। स्मिथ अपनी घरेलू टीम न्यू साउथ वेल्स का विक्टोरिया के खिलाफ मैच के लिए हिस्सा बने हैं लेकिन वह दोनों ही पारियों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और उनके खराब प्रदर्शन को देखकर टीम इंडिया जरूर खुश हुई होगी।
स्टीव स्मिथ के बल्ले से नहीं आए रन
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपना आखिरी टेस्ट मार्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था और इसके बाद से व्हाइट बॉल क्रिकेट जारी है। अब एक बार फिर से रेड बॉल क्रिकेट में एक्शन होने वाला है, जिसको देखते हुए स्मिथ ने घरेलू क्रिकेट खेलकर अपनी लय वापस हासिल करना चाही। हालांकि, स्मिथ कुछ खास फायदा नहीं उठा पाए और विक्टोरिया के खिलाफ दोनों ही पारियों में फ्लॉप रहे। उन्होंने पहली पारी में 29 गेंदों का सामना किया लेकिन सिर्फ 3 रन ही बना पाए। वहीं दूसरी पारी में स्मिथ का खाता भी नहीं खुला और स्कॉट बोलैंड की गेंद को छोड़ने के प्रयास में एलबीडबल्यू आउट हो गए। इस तरह स्मिथ के लिए मैच कुछ खास नहीं रहा।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ओपनिंग करते नजर नहीं आएंगे स्मिथ
इस साल की शुरुआत में डेविड वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और इसके बाद ओपनिंग करने के लिए स्टीव स्मिथ ने जिम्मेदारी लेने का फैसला किया था और उस्मान ख्वाजा के जोड़ीदार बने थे। हालांकि, बतौर ओपनर स्मिथ फ्लॉप ही साबित और उनके बल्ले से नाबाद 91 रन की सिर्फ एक उल्लेखनीय पारी ही देखने को मिली। वहीं, हाल ही में कैमरन ग्रीन के चोटिल होने के कारण स्मिथ को वापस से नंबर चार पर खिलाने का फैसला किया गया है, जिसकी पुष्टि चयन समिति के चेयरमैन जॉर्ज बेली ने की थी। इस क्रम पर स्मिथ का रिकॉर्ड शानदार है और ऑस्ट्रेलियाई खेमे को भारत के खिलाफ सीरीज में उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।