ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ओपनर के तौर पर पहली पारी में फ्लॉप रहे। वो सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए, जिसमें दो चौके शामिल थे। डेविड वॉर्नर के संन्यास के बाद स्मिथ को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई है। स्मिथ ने काफी संभलकर अपनी शुरुआत की और ऐसा लगा कि वो पूरी तरह से सेटल हो चुके हैं। उन्होंने इस दौरान दो चौके भी लगाए। हालांकि वेस्टइंडीज के युवा गेंदबाज शामर जोसेफ की गेंद पर वो स्लिप में कैच थमा बैठे और उनकी पारी का अंत हो गया।
स्टीव स्मिथ को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
स्टीव स्मिथ पहली बार टेस्ट मैचों में ओपनर के तौर पर खेलने के लिए उतरे थे लेकिन ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। उनके फ्लॉप होने को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।
ओपनर के तौर पर सफल होना हर किसी के बस की बात नहीं है।
ओपनर के तौर पर स्टीव स्मिथ की शुरुआत अच्छी नहीं रही है।
शामर जोसेफ ने पहले बल्लेबाजी में योगदान दिया और उसके बाद करियर की पहली ही गेंद पर स्टीव स्मिथ का विकेट भी चटका दिया।
क्या जबरदस्त शुरुआत हुई है। अपने करियर की पहली ही गेंद पर स्टीव स्मिथ को आउट करना काफी बड़ी बात है।
स्टीव स्मिथ के आउट होने के बाद कैमरन बैनक्रोफ्ट क्राउड में से देखते हुए।
नवंबर 2016 के बाद पहली बार स्टीव स्मिथ का टेस्ट औसत 57 से नीचे गया है।
स्टीव स्मिथ ये उम्मीद नहीं कर सकते हैं कि एक स्पेशलिस्ट पोजिशन से ओपनर बनकर वो रन बना देंगे। वो मोईन अली नहीं हैं।
स्टीव स्मिथ के एरा का यहीं अंत होता है।
स्टीव स्मिथ का औसत 58 के नीचे चला गया है और मुझे लगता है कि उनका ओपनिंग का फैसला गलत है।
हम सब जैसे पार्क क्रिकेटर स्टीव स्मिथ को इस तरह से देखते हुए।
दूसरा विकेट गिरने पर स्टीव क्या यही सोचेंगे कि अब बल्लेबाजी के लिए उनकी बारी है।
Edited by सावन गुप्ता