ऑस्ट्रेलिया को अगले महीने भारत दौरे (IND vs AUS) पर आना है और दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जानी है। कंगारू टीम को 9 फरवरी को दौरे की शुरुआत करनी है लेकिन टीम उससे पहले एक भी अभ्यास मैच नहीं खेलेगी। इसको लेकर कुछ ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों ने कड़ी प्रतिक्रिया भी दी थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने अभ्यास मैचों के न होने को सही बताया। स्मिथ के मुताबिक भारत ऐसी पिचें तैयार करता है, जो मैच पिचों से पूरी तरह अलग होती हैं।
डेली ने स्टीव स्मिथ के हवाले से कहा,
पिछली बार जब हम गए थे तो मुझे पूरा यकीन है कि हमें अभ्यास करने के लिए ग्रीन-टॉप दिया गया था और इसका कोई मतलब नहीं था। बेहतर होगा कि हम अपना नेट्स तैयार करें और स्पिनरों को उतारकर ज्यादा से ज्यादा गेंदबाजी करें। हम इंतजार करेंगे और देखेंगे कि हम ग्राउंड पर कब उतरेंगे। मुझे लगता है कि हमने टूर मैच नहीं खेलने का सही फैसला किया है।
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को भारतीय उपमहाद्वीप की धीमी और धीमी परिस्थितियों में अभ्यास होने के लिए सिडनी में उसी तरह की पिच पर अभ्यास करते हुए देखा गया। पिछली बार जब ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज खेलने के लिए भारत में था, तो काफी करीब मुकाबला देखने को मिला था। पुणे में पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज गंवा दी थी और इसके बाद टीम ने अपने घर पर भी दो बार सीरीज हार का सामना किया है।
ऑस्ट्रेलिया के लिहाज से स्टीव स्मिथ का प्रदर्शन काफी अहम रहने वाला है, जो भारत के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में रन बनाना काफी पसंद करते हैं। उनके बल्ले से रन आये तो फिर भारतीय टीम के लिए जरूर मुश्किल होने वाली है।
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का कार्यक्रम
भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया टीम को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में चार टेस्ट मैच खेलने हैं। टेस्ट सीरीज का पहला मैच 9 से 13 फरवरी तक नागपुर में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 17 से 21 फरवरी तक दिल्ली में खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट मुकाबला 1 से 5 मार्च तक धर्मशाला में खेला जाएगा और चौथा और आखिरी टेस्ट मैच 9 से 13 मार्च तक अहमदाबाद में होगा।