ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (Australia vs West Indies) के बीच हाल ही में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई। इस सीरीज में दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) के संन्यास के बाद स्टीव स्मिथ (Steve Smith) बतौर सलामी बल्लेबाज उतरे थे। हालांकि, ओपनर के तौर पर स्मिथ पहली तीन पारियों में बड़ा स्कोर नहीं बना पाए थे, जिसकी वजह से उनकी काफी आलोचना हो रही थी लेकिन उन्होंने गाबा टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 91 रनों की पारी खेली और अपने आलोचकों को बल्ले से करारा जवाब दिया।
स्टीव स्मिथ ने हाल ही में मॉर्निंग हेराल्ड से बात करते हुए आलोचकों को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा, ‘मैं दो या तीन टेस्ट पारियों में बतौर सलामी बल्लेबाज नाकाम रहा, जिसके बाद बहुत सारे कमेंट किए गए। मैं दो बार नॉट आउट रहा और दो बार कम स्कोर बना पाया था लेकिन अब बतौर ओपनिंग बल्लेबाज मेरा औसत 60 का है। मेरे लिए ओपनिंग बल्लेबाजी करना भी बस अपनी पोजिशन बदलने के समान है।’
स्टीव स्मिथ ने आगे कहा, ‘मैं पहले भी कई बार नई गेंद का सामना कर चुका हूं। मैं टीम के लिए टेस्ट में पारी की शुरुआत करना काफी पसंद कर रहा हूं। अगर टीम को लगता है कि मेरा नीचे बल्लेबाजी करना फायदेमंद हैं तो मैं उसके लिए भी तैयार हूं। मैं वह सभी काम करने के लिए तैयार हूं, जो टीम चाहेगी।’
स्टीव स्मिथ ने हाल ही में गाबा टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 91 रनों की पारी खेली थी। वह इस मैच में अंत तक ऑस्ट्रेलिया के लिए एक छोर संभाले हुए थे। हालांकि, इस मैच में उन्हें अन्य किसी कंगारू बल्लेबाज का साथ नहीं मिला जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया यह मैच वेस्टइंडीज से हार गई। ऑस्ट्रेलिया की हार के बावजूद स्मिथ की जबरदस्त पारी की सभी ने सराहना की।