Steve Smith Injured: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने हाल ही में टीम इंडिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जबरदस्त जीत हासिल की। इस शानदार जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका का दौरा करने जा रही है। श्रीलंका का दौरा शुरु होने से ठीक पहले कंगारू टीम को एक बड़ा झटका लग सकता है। क्योंकि उनकी टीम का एक बड़ा और अहम खिलाड़ी चोटिल हो गया है।
श्रीलंका के दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के रेगुलर कप्तान पैट कमिंस की अनुपस्थिति में कप्तान बनाए गए स्टीव स्मिथ को चोट लग गई है। ऑस्ट्रेलिया के स्टैंड-इन कप्तान स्टीव स्मिथ के कोहली में इंजरी हो गई और इस चोट ने श्रीलंका दौरे से पहले कंगारू टीम को टेंशन में डाल दिया है।
श्रीलंका दौरे से ठीक पहले स्टीव स्मिथ हुए चोटिल
स्टीव स्मिथ पिछले कुछ दिनों से बिग-बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स की तरफ से खेल रहे हैं। जहां शुक्रवार को सिडनी थंडर के खिलाफ खेले गए बारिश से रद्द हुए मैच के दौरान स्टीव स्मिथ को फील्डिंग करने के दौरान कोहली में लग गई। ये चोट उस दाहिनी कोहनी में लगी है, जिसकी उन्होंने 2019 में सर्जरी करवायी थी। जिसके बाद अब पूरी टीम की नजरें उनकी चोट पर जा टिकी हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए पूर्व में काफी लंबे समय तक कप्तानी कर चुके स्मिथ को काफी समय बाद पैट कमिंस के पैटरनिटी लीव पर जाने के बाद श्रीलंका के दौरे पर कप्तानी सौंपी गई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका दौरे पर जाने से पहले दुबई में एक प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेगी। ऐसे में अब स्मिथ का तय समय पर उस शिविर में हिस्सा लेना मुश्किल माना जा रहा है। वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भरोसा जताया है कि इस हफ्ते के आखिर तक स्मिथ दुबई के लिए रवाना हो सकते हैं।
स्मिथ के फिट ना होने पर ट्रेविस हेड कर सकते हैं कप्तानी
स्टीवन स्मिथ की कोहली की चोट के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम को भले ही चिंता में डाल दिया है। लेकिन वहीं ट्रेविस हेड के लिए अपने देश के लिए पहली बार टेस्ट कप्तानी करने का सपना पूरा हो सकता है। अगर स्मिथ समय पर फिट नहीं हो पाते हैं तो ट्रेविस हेड श्रीलंका के दौरे पर टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं।