Steve Smith injury scare: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के मनमुताबिक नहीं रही और उसे टीम इंडिया के खिलाफ पर्थ में करारी हार झेलनी पड़ी। कंगारू टीम को 295 रनों से भारतीय टीम ने हराया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। अब ऑस्ट्रेलिया के सामने दूसरे टेस्ट में वापसी की चुनौती है, जो 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है। यह मैच डे-नाइट होगा और इसी वजह से पिंक बॉल से खेला जाएगा। इसकी तैयारियों में ऑस्ट्रेलिया कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है लेकिन इस बीच उनके खेमे से एक बड़ी खबर आ रही है। दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ पर चोट का खतरा मंडरा रहा है, क्योंकि बल्लेबाजी के अभ्यास के दौरान उनके अंगूठे में गेंद लग गई और इसी वजह से वह नेट्स सत्र बीच में ही छोड़कर चले गए।
एडिलेड टेस्ट से बाहर होंगे स्टीव स्मिथ?
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी की अहम कड़ी माने जाने वाले स्टीव स्मिथ पर्थ टेस्ट में खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। इसी वजह से वह एडिलेड में होने वाले डे-नाइट मैच से नेट्स में जमकर बल्लेबाज करते नजर आए। इस दौरान उन्होंने मार्नस लाबुशेन के थ्रोडाउन पर भी अभ्यास किया लेकिन इसी दौरान एक गेंद उनके अंगूठे में लग गई, जिसके बाद स्मिथ बेहद दर्द में नजर आए। उन्होंने तुरंत बल्ला छोड़ दिया और फिर नेट्स में ही उपचार लिया। हालांकि, शायद उन्हें सजह महसूस नहीं हुआ और वह नेट्स सत्र छोड़कर बाहर चले गए।
इस तरह स्टीव स्मिथ पर चोटिल होने का खतरा मंडरा रहा है। अगर अंगूठे में ज्यादा दिक्कत हुई तो फिर उनका एडिलेड टेस्ट में खेलना भी संदिग्ध हो सकता है, जो ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़ा झटका होगा। स्मिथ भले ही हालिया समय में अच्छा प्रदर्शन ना कर पाए हों लेकिन उनकी काबिलियत से सभी वाकिफ है और भारत में खिलाफ उनका टेस्ट रिकॉर्ड भी जबरदस्त है।
बता दें कि नेट्स में अभ्यास करते समय स्टीव स्मिथ से पहले मार्नस लाबुशेन को भी एक गेंद लग गई थी। वह डेनियल वेटोरी के खिलाफ अभ्यास कर रहे थे लेकिन एक उछाल लेती गेंद उन्हें जा लगी। हालांकि, इसके बाद वह ज्यादा दिक्कत में नजर नहीं आए और बल्लेबाजी करते रहे।