'स्टीव स्मिथ ऑल टाइम श्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं'

Australia v India: 3rd Test: Day 1
Australia v India: 3rd Test: Day 1

सिडनी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) काफी अच्छे टच में नजर आ रहे हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने तक स्टीव स्मिथ 31 रन बनाकर क्रीज पर थे। पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने स्टीव स्मिथ को लेकर प्रतिक्रिया दी है। सुनील गावस्कर ने कहा कि सर्वकालिक श्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक स्टीव स्मिथ है।

सोनी नेटवर्क से बातचीत में सुनील गावस्कर ने कहा कि आप स्मिथ की आप बॉडी लैंग्वेज से देख सकते हैं। वह हर बार पिच पर आगे आ रहे थे, अश्विन ने गेंद को थोड़ी हवा दी और वह गेंद को ऑन साइड की तरफ खेलने के लिए काफी खुश थे, वह ड्राइव में अधिक झुक रहे थे, इसलिए गेंद पर अधिक नियंत्रण और जमीन के साथ रख पा रहे थे।

एक बार जब उन्होंने उस मिड-विकेट बाउंड्री को हासिल किया तो उन्हें बहुत अधिक आत्मविश्वास मिला। वह दुनिया के उन महानतम बल्लेबाजों में से एक हैं, जिन्होंने आपकी अपेक्षा से भिन्न विधि के अलावा काफी निरन्तरता के साथ रन रन बनाए हैं जो शानदार है।

स्टीव स्मिथ ने अश्विन के लिए बनाई रणनीति

सिडनी टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद स्टीव स्मिथ ने कहा कि वह ज्यादा आक्रामक नहीं जाते हुए सकारात्मकता के साथ खेलने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि इस दौरान कुछ चौके जड़ना भी काफी शानदार रहा। उन्होंने यह भी कहा कि मैं अश्विन को हावी नहीं होने देना चाहता था।

Australia v India: 3rd Test: Day 1
Australia v India: 3rd Test: Day 1

उल्लेखनीय है कि भारत के खिलाफ सिडनी में पहले टेस्ट मैच के पहले दिन स्टीव स्मिथ ने बेहद सधे हुए अंदाज में खेलते हुए रक्षात्मक रवैया अपनाने के अलावा कुछ बेहतरीन शॉट भी जड़े। वह पहले दिन का खेल खत्म होने तक 31 रन बनाकर खेल रहे थे। देखना होगा कि मैच के दूसरे दिन का खेल कैसा रहता है और स्मिथ क्या करते हैं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now