Steve Smith likely to lead Australia team on SL Tour ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इन दिनों अपने घर में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है। 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका के दौरे पर जाएगी। जहां टीम के कप्तान पैट कमिंस की अनुपस्थिति में एक बार फिर से स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ टीम की कमान संभालते हुए नजर आ सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के रेगुलर टेस्ट कप्तान पैट कमिंस इसी महीने के आखिर में 29 जनवरी से श्रीलंका के दौरे पर होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को मिस कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि कंगारू कप्तान पैट कमिंस अपने परिवार के साथ यानी अपनी पत्नी बेकी और बेटे एल्बी के साथ घर पर कुछ वक्त बिताना चाहते हैं। क्योंकि इस वक्त कमिंस की पत्नी बेकी प्रेग्नेंट है और वो कुछ ही समय में बच्चे को जन्म दे सकती हैं। इसी वजह से कमिंस श्रीलंका टूर पर ना जाकर उनके पास रहना चाहते हैं।
पैट कमिंस की अनुपस्थिति में स्टीव स्मिथ हो सकते हैं श्रीलंका दौरे पर कप्तान
पैट कमिंस के श्रीलंका के दौरे पर दूर होने की संभावना जैसी खबरों के बीच अब एक बड़ी खबर आ रही है। जहां कमिंस की गैर हाजिरी में स्टीव स्मिथ टीम के कप्तान बनाए जा सकते हैं। पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को कप्तानी का शानदार अनुभव है और लेकिन पिछले काफी वक्त से ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान पैट कमिंस के हाथों में है। अब श्रीलंका के दौरे पर स्मिथ को कमिंस की जगह टीम की अगुवाई करने का मौका मिल सकता है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका के दौरे पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के अलावा एकमात्र वनडे मैच खेलेगी। दोनों ही टीमों के बीच 29 जनवरी से 2 फरवरी तक पहला टेस्ट मैच गॉल में खेला जाएगा। इसके बाद 6 से 10 फरवरी इसी मैदान में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद 13 फरवरी को एकमात्र वनडे मैच खेला जाएगा।
स्टीव स्मिथ की बात करें तो वो अपनी टीम के लिए 2014 से अब तक कुल 38 टेस्ट मैच में कप्तानी कर चुके हैं। उन्हें टीम की परमानेंट कप्तानी दे दी गई थी। लेकिन 2018 के दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर बॉल टेंपरिंग कांड के बाद कप्तानी छीन ली गई थी।