ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की संभावना को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो इस बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे हैं। अगर उनका सेलेक्शन हो गया तो ठीक है और अगर नहीं हुआ तब भी ठीक है। स्मिथ के मुताबिक वो इसको लेकर ज्यादा दबाव अपने ऊपर नहीं ले रहे हैं।
स्टीव स्मिथ को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलने का मौका मिला था। उनसे आखिरी दो मैचों में ओपन कराया गया था। हालांकि स्टीव स्मिथ दोनों ही मुकाबलों में फ्लॉप रहे थे। पहले मैच में वो 11 और दूसरे मैच में 4 ही रन बना पाए थे।
मुझे नहीं पता कि सेलेक्टर्स क्या चाहते हैं - स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ ने AAP से बातचीत के दौरान अपने हालिया परफॉर्मेंस और टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की संभावना को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,
मुझे कुछ अच्छी गेंदें पड़ गई थीं और इसी वजह से मैं दोनों मैचों में रन नहीं बना पाय। एडम मिलने ने एक मैच में काफी अच्छी गेंद मुझे डाली थी। इसके अलावा जब सूरज डूब रहा था, तब लोकी फर्ग्युसन गेंदबाजी कर रहे थे। उस वक्त उन्हें पिक करना काफी मुश्किल था और उन्होंने एक बेहतरीन इनस्विंगर गेंद मुझे डाली थी। अब यहां से जो होगा वो देखा जाएगा। मुझे नहीं पता कि सेलेक्टर्स क्या चाहते हैं। मैं इसको लेकर ज्यादा चिंतित भी नहीं हूं। अगर सेलेक्शन हुआ तब भी ठीक है और अगर नहीं हुआ तब भी ठीक है। ओपनिंग करने में मजा तो आता है लेकिन मुझे ज्यादा कोई अंतर नहीं दिखा। मैंने अपने करियर में ज्यादातर नंबर 3 पर ही खेला है। इसके अलावा चौथे नंबर पर भी बल्लेबाजी की है। वहां पर भी कई बार दो ओवरों के अंदर मेरी बल्लेबाजी आ जाती थी। इसलिए ये मेरे लिए कोई नई बात नहीं है।
Edited by सावन गुप्ता