हैरी ब्रूक और शुभमन गिल में से कौन होगा बैटिंग का अगला बड़ा सुपरस्टार, स्टीव स्मिथ ने दी ये प्रतिक्रिया

India v Australia - 2nd Test: Day 3
India v Australia - 2nd Test: Day 3

इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक और भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) में से बैटिंग का अगला बड़ा सुपरस्टार कौन होगा इसको लेकर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि इन दोनों बल्लेबाजों में से कौन अगला बड़ा सुपरस्टार बनेगा। स्टीव स्मिथ ने हैरी ब्रूक को अगला बड़ा स्टार बताया है और शुभमन गिल से आगे रखा है।

Ad

हैरी ब्रूक ने पिछले एक साल में इंग्लैंड के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के सभी मैचों में शतक जड़े थे। ब्रूक ने अपने छोटे से करियर में सभी का दिल जीता है। टेस्ट क्रिकेट में खेले गए 5 मैचों में उन्होंने 77.88 के औसत से 623 रन बनाये हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 100 के करीब का रहा है। इन 5 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में उन्होंने 3 शतक और 3 ही अर्धशतक जमाये हैं।

वहीं शुभमन गिल की अगर बात करें तो हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद टी20 में शतक लगाकर उन्होंने काबिलियत का नमूना पेश किया था। इसके अलावा उन्होंने वनडे में दोहरा शतक भी जड़ दिया है। ऐसा करने वाले वो सबसे युवा बल्लेबाज बने। वो अब तीनों ही फॉर्मेट में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं वनडे में वो सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। अपने इस छोटे से करियर में शुभमन गिल ने कई उपलब्धियां हासिल कर ली हैं।

स्टीव स्मिथ ने हैरी ब्रूक को बताया अगला सुपरस्टार

हालांकि ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान जब स्टीव स्मिथ से शुभमन गिल और हैरी ब्रूक में से किसी एक का चयन करने के लिए कहा गया तो फिर उन्होंने ब्रूक को चुना। स्मिथ के मुताबिक हैरी ब्रूक के अंदर वो सारी काबिलियत है जिससे वो वर्ल्ड क्रिकेट के अगले बड़े सुपर स्टार बन सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications