स्टीव स्मिथ का तूफानी प्रदर्शन, खेली एक और जबरदस्त पारी; फिर भी टीम को मिली हार

BBL - Adelaide Strikers v Sydney Sixers - Source: Getty
BBL - Adelaide Strikers v Sydney Sixers - Source: Getty

Steve Smith Played Brilliant Innings Team Lost The Match : ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों बिग बैश लीग के मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस दौरान कई सारे खिलाड़ी ऐसे हैं जो जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में स्टीव स्मिथ ने सिडनी सिक्सर्स की तरफ से खेलते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ खेले गए मैच में जबरदस्त पारी खेली लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। पहले खेलते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए और इसके जवाब में सिडनी सिक्सर्स की टीम 19.5 ओवर में 7 विकेट खोकर 183 रन ही बना सकी।

Ad

पहले बल्लेबाजी करने उतरी एडिलेड स्ट्राइकर्स की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही थी। टीम ने महद 35 रन तक ही 3 विकेट गंवा दिए थे। कप्तान मैथ्यू शॉर्ट सिर्फ 4 रन ही बना सके और सलामी बल्लेबाज डार्सी शॉर्ट महज 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी भी 13 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि इसके बाद मिडिल ऑर्डर में ओली पोप और एलेक्स रॉस ने पारी को संभाल लिया। पोप ने 39 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 57 रन बनाए। जबकि एलेक्स रॉस ने 37 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 48 रनों की पारी खेली। इसके बाद निचले क्रम में जेमी ओवर्टन ने भी 14 गेंद पर नाबाद 32 रन बनाए।

Ad

स्टीव स्मिथ की जबरदस्त पारी के बावजूद टीम को मिली हार

टारगेट का पीछा करने उतरी सिडनी को 18 रन के स्कोर पर पहला झटका लग गया। सलामी बल्लेबाज जोश फिलिप 8 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि इसके बाद स्टीव स्मिथ ने बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 31 गेंद पर 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 52 रन बनाए। इसके बाद टीम ने जल्दी-जल्दी विकेट गंवा दिए और स्कोर 92/5 हो गया। निचले क्रम में लाचलान शॉ ने 21 गेंद पर 32 और बेन ड्वारशिस ने 23 गेंद पर 30 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। हेडन केर 9 गेंद पर 18 रन बनाकर नाबाद रहे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications