The Hundred retention list: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने द हंड्रेड के आगामी सीजन के लिए डायरेक्ट साइन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। ऑस्ट्रेलिया के दो दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और महिला क्रिकेटर मेग लैनिंग टूर्नामेंट के अगले सीजन में खेलती हुई नजर आएंगी। 2021 से ट्रेंट रॉकेट्स के लिए खेल रहे राशिद खान अब ओवल इन्विंसिबल के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। बर्मिंघम फिनिक्स ने एलिस पेरी को रिटेन करने के साथ ही उनकी हमवतन मेगन शूट को डायरेक्ट साइन किया है। पिछले सीजन जो पुरुष टीम थी उसके कोर को भी बनाए रखा गया है। लियाम लिविंगस्टोन, डैन मूसली, जैकब बेथेल, बेन डकेट के साथ ही ट्रेंट बोल्ट को डायरेक्ट साइन किया गया है।
लंदन स्प्रिट ने डेनिएल लॉरेंस की जगह केन विलियमसन को साइन किया है और जैक क्रॉली को रिलीज कर दिया गया है। महिला टीम ने लैनिंग को रिलीज किया था तो वहीं ग्रेस हैरिस को रिटेन किया गया है। मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने जोस बटलर और फिल साल्ट को रिटेन करने के साथ हेनरिक क्लासेन को डायरेक्ट साइन किया है। न्यूजीलैंड की स्टार महिला खिलाड़ी अमेलिया केर मैनचेस्टर क्लब में शामिल हो गई हैं और बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एकल्सटन की जोड़ीदार होंगी। नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने हैरी ब्रूक और आदिल रशीद को रिटेन किया है।
दक्षिण अफ्रीकी स्टार डेविड मिलर यॉर्कशायर में शामिल हुए हैं। महिला टीम ने एनाबेल सदरलैंड, फोबी लिचफील्ड और जॉर्जिया वेयरहम की ऑस्ट्रेलियाई तिकड़ी को रिटेन किया है। पिछले सीजन की उपविजेता साउथर्न ब्रेव ने फाफ डु प्लेसिस को डायरेक्ट साइन किया है। जेम्स विंस, जोफ्रा आर्चर, टाइमल मिल्स, क्रिस जॉर्डन और क्रेग ओवरटन को रिटेन करके टीम की पूरी कोर को बनाए रखा गया है। डेनियल वायट-हॉज को ब्रेव ने अपने साथ बनाए रखा है तो वहीं लौरा वुल्फार्ट को डायरेक्ट साइन कर लिया गया है। वेल्श फायर ने स्मिथ को साइन किया है और अपने टॉप ऑर्डर को मजबूत करने के लिए जॉनी बेयरस्टो, टॉम कोह्लर कैडमोर और टॉम एबेल को रिटेन किया है।
हेली मैथ्यूज, टेमी बीअमाउंट और शबनिम इस्माइल महिला टीम के लिए कार्डिफ में खेलना जारी रखेंगी। 2022 की चैंपियन ट्रेंट रॉकेट्स ने जो रूट, टॉम बैंटन और सैम हैन को रिटेन करने के साथ मार्कस स्टोइनिस को भी शामिल किया है।