स्टीव स्मिथ की टीम राजस्थान रॉयल्स को आरसीबी के खिलाफ मैच में पराजय का सामना करना पड़ा लेकिन स्टीव स्मिथ ने अर्धशतकीय पारी खेली। जीत की तरफ बढ़ते हुए राजस्थान रॉयल्स को हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद स्टीव स्मिथ ने कहा कि हम विकेट लेते तो शायद मैच में जीत दर्ज करते लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
स्टीव स्मिथ ने कहा कि यह निराशाजनक है, हमने मैच के ज्यादातर समय बेहतर खेला। दो मैचों में लगातार पराजय हुई है, इस बार हमारे जीतने के आसार थे। धीमी विकेट पर हमने अच्छा स्कोर बनाया लेकिन विकेट लेते तो हम मैच जीत सकते थे। हम कुछ डॉट बॉल हम डाल सकते थे और हमने ऐसा किया भी था लेकिन एक बेहतरीन पारी ने हमसे मैच छीन लिया। हम जयदेव को बड़ी बाउंड्री के लिए इस्तेमाल करना चाहते थे लेकिन निसंदेह एबी डीविलियर्स के सामने यह बड़ी नहीं थी। हमने जोफ्रा को भी इस्तेमाल करना का सोचा लेकिन यह नहीं हुआ और मैं अन्य रास्ते पर चला गया।
यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्होंने सबसे ज्यादा उम्र में आईपीएल खेला
स्टीव स्मिथ से हुई थी चूक
जब आरसीबी को 2 ओवर में 35 रन चाहिए थे तब जोफ्रा आर्चर को ओवर नहीं देकर स्टीव स्मिथ ने जयदेव उनादकट को बुलाया था और यहीं मैच उनके हाथ से निकल गया। उनादकट को एबी डीविलियर्स ने लगातार 3 छक्के मारे और उस ओवर में आरसीबी को 25 रन मिले। यहाँ से राजस्थान रॉयल्स के हाथ से मैच निकल गया।
बल्लेबाजी में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन अच्छा रहा लेकिन गेंदबाजी में टीम मात खा गई। हालांकि दुबई के बड़े मैदान पर राजस्थान ने अंत तक पकड़ बनाकर रखी लेकिन एबी डीविलियर्स ने 22 गेंदों पर तूफानी अर्धशतक जड़ते हुए राजस्थान की टीम को कोई मौका नहीं दिया और जीत उनके जबड़े से छीन ली। डीविलियर्स ने अपनी पारी में 1 चौका और 6 छक्के जड़े।