स्टीव स्मिथ ने आईपीएल में अपने ही देश के खिलाड़ी पैड कमिंस की गेंद पर आउट होने को लेकर बायान दिया है। स्टीव स्मिथ ने बताया कि वह आसानी से जीत गए। मैंने उनसे बात की थी तो उन्होंने कहा कि आप नेट्स पर इन गेंदों को मारते हो, कभी-कभी अच्छी गेंद पड़ती है। स्टीव स्मिथ को कमिंस ने पवेलियन की राह दिखाई थी। अब स्मिथ ने इस पर बयान दिया है। राजस्थान रॉयल्स को केकेआर के खिलाफ हार मिलने पर स्मिथ ने बयान दिया है।
स्टीव स्मिथ का बल्ला नहीं चला
स्टीव स्मिथ राजस्थान रॉयल्स के लिए बतौर ओपनर खेलने के लिए आए थे लेकिन उनका बल्ला नहीं चल पाया। पैड कमिंस ने स्मिथ को बेहतरीन गेंद की और दिनेश कार्तिक ने विकेट के पीछे उनका कैच लपक लिया। स्मिथ को भी शायद उम्मीद नहीं होगी कि वह कमिंस की गेंद पर इस तरह आउट होकर पवेलियन की राह देखे लेंगे। मैच के बाद अपने बयान में उन्होंने कमिंस की गेंद का जिक्र किया और कहा कि यह अच्छी लड़ाई नहीं थी। स्टीव स्मिथ ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं रुके और 3 रन के निजी स्कोर पर चलते बने।
यह भी पढ़ें:सचिन तेंदुलकर की 3 पारियां जिन्हें फैन्स हमेशा याद रखेंगे
राजस्थान रॉयल्स की टीम को केकेआर की तरफ से 175 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन यह टीम महज 137 रन ही बना पाई। राजस्थान रॉयल्स का कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक पाया। टॉम करन ने नाबाद अर्धशतक जड़ा। उनके अलावा टॉप क्रम से लेकर मध्यक्रम बुरी तरह फ्लॉप हुआ। शारजाह में बड़े शॉट खेलने वाले सभी बल्लेबाज सस्ते में ही चलते बने। किसी ने भी पिच पर रुककर थोड़ा संघर्ष करने की हिम्मत नहीं दिखाई। इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद राजस्थान रॉयल्स से शायद किसी ने नहीं की होगी। अगर उनका टॉप क्रम या मध्यक्रम रन बनाता, तो मैच का परिणाम कुछ और हो सकता था।