स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिली हार की बताई बड़ी वजह, कहा बारिश के बाद...

India Australia Cricket
स्टीव स्मिथ ने टीम को मिली हार को लेकर दिया बयान

भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम को मिली हार को लेकर दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कंगारू टीम की हार का बड़ा कारण बताया है। स्टीव स्मिथ के मुताबिक बारिश की वजह से गेंद स्पिन होने लगी और इसी वजह से बल्लेबाजी करना मुश्किल हो गया।

भारतीय टीम ने इंदौर में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 399 रनों का विशाल स्कोर बनाया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का ये सबसे बड़ा स्कोर है। बारिश की वजह से कंगारू टीम को 33 ओवरों में 317 रन बनाने का टार्गेट मिला लेकिन टीम 28.2 ओवर में 217 रन बनाकर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की इस सीरीज में ये लगातार दूसरी हार है और टीम का प्रदर्शन अभी तक काफी खराब रहा है।

हम लगातार कई मुकाबले हार चुके हैं - स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ ने दूसरे वनडे में मिली हार के बाद भारतीय खिलाड़ियों की काफी तारीफ की। उन्होंने मैच के बाद कहा,

जब हम यहां पर आए तो फिर ये काफी अच्छी विकेट लग रही थी। क्रेडिट भारतीय टीम को दिया जाना चाहिए। शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने काफी बेहतरीन तरीके से बल्लेबाजी की और गेम को हमसे दूर लेकर गए। केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने काफी बेहतरीन तरीके से बल्लेबाजी की। बारिश के बाद गेंद स्पिन होने लगी। हम लगातार कई मैच हार चुके हैं। पहले साउथ अफ्रीका में और अब इंडिया में हार का सामना करना पड़ा। हमें कुछ चीजों पर ध्यान देना होगा। उम्मीद है अगले मैच में हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम साउथ अफ्रीका में भी सीरीज हार गई थी और अब भारत के खिलाफ भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment