क्रिकेट न्यूज: स्टीव स्मिथ ने पीएसएल में खेलने के लिए रखी शर्त, कहा पाकिस्तान में नहीं खेलूंगा

Enter caption

बॉल टैंपरिंग विवाद को लेकर एक साल का बैन झेल रहे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ एक शर्त के साथ पाकिस्तान सुपर लीग के इस सीजन में खेलने के लिए तैयार हो गए हैं। उन्होंने कहा है कि वो सिर्फ यूएई में आयोजित मैचों में ही खेलेंगे, पाकिस्तान नहीं जाएंगे।

स्टीव स्मिथ के अलावा और भी कई विदेशी स्टार खिलाड़ियों ने कराची में होने वाले फाइनल समेत 8 मैचों के लिए पाकिस्तान में खेलने से इन्कार कर दिया है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स भी पहली बार पीएसएल में खेलेंगे लेकिन सिर्फ यूएई में होने वाले मैचों के लिए ही वो उपलब्ध रहेंगे। पीएसएल के अधिकारियों के मुताबिक स्मिथ और इन खिलाड़ियों ने कह दिया है कि वो सिर्फ यूएई में होने वाले मैचों के लिए ही उपलब्ध रहेंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सभी फ्रेंचाइजी से कहा है कि अब ये उनके ऊपर है कि वो इन खिलाड़ियों को अपनी टीम में लें या ना लें।

20 नवंबर को इस्लामाबाद में पाकिस्तान सुपर लीग के लिए खिलाड़ियों का चुनाव होगा और उसके लिए 371 विदेशी खिलाड़ी और 311 पाकिस्तानी खिलाड़ियों के नाम सबमिट कर दिए गए हैं। अब देखना है कि स्मिथ और अन्य खिलाड़ियों जिन्होंने पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया है, उन्हें कोई फ्रेंचाइजी अपनी टीम में शामिल करती है या नहीं।

गौरतलब है इस साल मार्च में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी कैमरन बैनक्रोफ्ट गेंद से छेड़छाड़ करते हुए पाए गए थे। किसी पीली चीज से वो गेंद को रगड़ रहे थे, उनकी ये हरकत कैमरे में कैद हो गई थी। दिन का खेल खत्म होने के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ और बैनक्रोफ्ट ने स्वीकार किया कि उन्होंने बॉल टेंपरिंग की है और स्टीव स्मिथ को भी इस बारे में पता था। इसके बाद वॉर्नर और स्मिथ पर 1-1 साल का और बैनक्रोफ्ट पर 9 महीने का बैन लगाया गया था।

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links