ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने दिल्ली टेस्ट मैच में स्वीप शॉट खेलकर आउट होने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। स्मिथ के मुताबिक वो अपने इस शॉट से काफी निराश थे। स्मिथ ने ये भी माना कि ऑस्ट्रेलिया को हाई-रिस्क क्रिकेट खेलने से बचना चाहिए था।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ऑस्ट्रेलिया को पहले दो टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा और इसके पीछे उनकी खराब बल्लेबाजी मुख्य वजह रही। उनके प्रमुख बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का प्रदर्शन भी चार पारियों में कुछ खास नहीं रहा है। नागपुर में उन्होंने 37 और नाबाद 25 का स्कोर बनाया था। वहीं, दिल्ली में पहली पारी में उनका खाता भी नहीं खुला था और दूसरी पारी में वो सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए थे।
दिल्ली टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के ज्यादातर बल्लेबाज स्वीप शॉट खेलकर आउट हुए। उन्होंने सीधा शॉट लगाने की कोशिश नहीं की, बल्कि स्वीप शॉट खेलने की ज्यादा कोशिश की और इसी चक्कर में वो अपना विकेट गंवाते रहे। इसी वजह से उनकी काफी आलोचना भी हुई।
मैं अपने शॉट सेलेक्शन से काफी निराश था - स्टीव स्मिथ
अब स्टीव स्मिथ ने भी ये माना है कि उन्हें इस तरह का शॉट नहीं खेलना चाहिए था। पर्थ नाऊ में छपी खबर के मुताबिक उन्होंने कहा 'मैंने अभी तक 94 टेस्ट मुकाबले खेले हैं लेकिन मुझे नहीं लगता है कि मैं ज्यादा बार अपने शॉट इतना निराश हुआ हूं। मैं काफी गुस्से में था। मेरे करियर में ज्यादा बार नहीं हुआ है जब मैंने पवेलियन में आकर इतना गुस्सा दिखाया हो। ये मेरे अच्छे पलों में से बिल्कुल भी नहीं था। हमें इतने रिस्की शॉट खेलने की जरूरत ही नहीं है।'
आपको बता दें कि स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। पैट कमिंस की अनुपस्थिति में अब वो कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे।