आईपीएल के पहले सीजन की विजेता राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को रिलीज कर दिया है। कई बार चर्चा करने के बाद राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट ने यह फैसला लिया है। स्टीव स्मिथ के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए ऐसा किया गया है। पिछले आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। बतौर खिलाड़ी भी स्टीव स्मिथ प्रभावित करने में नाकाम रहे थे।
एएनआई ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में बताया है कि रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को देने के अंतिम दिन यह निर्णय लिया गया है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि कई बार चर्चा करने के बाद स्टीव स्मिथ को रिलीज करने का फैसला लिया गया है।
स्टीव स्मिथ की जगह ऑप्शन
स्टीव स्मिथ को काफी अनुभव था लेकिन वह राजस्थान रॉयल्स के ज्यादा काम नहीं आया। स्मिथ को रिलीज करने के बाद भी राजस्थान रॉयल्स के पास बेन स्टोक्स जैसा खिलाड़ी है जिन्हें कप्तान बनाया जा सकता है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने कहा था कि किसी नए कप्तान के साथ राजस्थान रॉयल्स को खेलना चाहिए।
ऐसा भी नहीं है कि राजस्थान रॉयल्स में खिलाड़ी नहीं है। जोस बटलर, रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी इस टीम में हैं लेकिन टीम पिछले आईपीएल सबसे निचले पायदान पर रही थी। यही कारण रहा कि फ्रेंचाइजी को स्मिथ के बारे में निर्णय लेने के लिए सोचने पर मजबूर होना पड़ा।
आईपीएल में इस बार कोई बड़ी नीलामी प्रक्रिया नहीं होगी। कोरोना वायरस के कारण पहले से मुश्किलें दिखाई दे रही हैं। मिनी ऑक्शन के बारे में बीसीसीआई की योजना है जो 11 फरवरी तक हो सकता है। ऑक्शन में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को राज्य क्रिकेट संघ में रजिस्ट्रेशन जरूरी है। किसी एजेंट के जरिये नीलामी में खिलाड़ी शामिल नहीं हो सकेगा। बीसीसीआई ने इसके लिए यह एक नया नियम बना दिया है।