स्टीव स्मिथ ने अपने 30वें टेस्ट शतक के बाद किया चौंकाने वाला खुलासा, अच्छा महसूस नहीं करने का किया जिक्र 

Australia v South Africa - Third Test: Day 2
Australia v South Africa - Third Test: Day 2

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जहां सिडनी में दोनों ही टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कमाल किया और अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक जड़ दिया। स्मिथ ने यहां शानदार पारी खेली। उन्होंने 192 गेंद में 104 रन बनाये।

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपना शतक पूरा करते ही ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन के 29 टेस्ट शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक टेस्ट शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में मैथ्यू हेडन (30 शतक) के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर आ गए हैं। उनसे ज्यादा शतक ऑस्ट्रेलिया के लिए पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (41) और स्टीव वॉ (32) के हैं।

आधुनिक समय के दिग्गज बल्लेबाज स्मिथ ने मैच के बाद अपनी इस पारी को लेकर बहुत ही चौंकानें वाली बात कही, जिसमें उन्होंने बताया कि वो इस पारी की शुरुआती 60 से 70 गेंद तक बिल्कुल भी अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे। उन्होंने दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा,

मुझे अपनी पहली 60-70 गेंदें बहुत अच्छी नहीं लगीं, लेकिन इसके बाद चीजें आसान होने लगीं और मैं काफी बेहतर महसूस करने लगा। मुझे खुशी है कि मैं उस शुरुआती दौर से गुजरने के बाद खुद को मौका देने में सक्षम हुआ।

स्मिथ ने उस्मान ख्वाजा की भी सराहना की

स्टीव स्मिथ ने उस्मान ख्वाजा की पारी की भी की तारीफ की, जो दूसरे दिन 195 रन बनाकर नाबाद लौटे। ख्वाजा को लेकर उन्होंने कहा,

यह एक शानदार पारी है, मुझे लगता है कि वह पहली गेंद से ही असाधारण रूप से अच्छा खेले हैं। आशा करता हूं है कि वह कल संभावित रूप से दोहरा या तिहरा शतक भी बना सकते हैं।

आपको बता दें कि सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का काफी खेल बैड लाइट से प्रभावित हो गया था, लेकिन दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट पर 475 रन का स्कोर खड़ा कर दिया था और खुद को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment