भारत (India) के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच में पहले दिन ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने नाबाद 31 रन की पारी खेली। स्टीव स्मिथ ने भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के खिलाफ सहजता से बल्लेबाजी जो वह अब तक नहीं कर पाए थे। इस बार स्टीव स्मिथ कुछ अलग और एक रणनीति के तहत खेलने के लिए आए। स्टीव स्मिथ ने इस रणनीति के बारे में थोड़ा खुलासा किया है।
स्टीव स्मिथ ने कहा कि मैंने आक्रामकता के साथ बल्लेबाजी करने की कोशिश नहीं करते हुए सकारात्मकता के साथ जाने का निर्णय लिया था। उन्होंने आगे कहा कि मैं अश्विन को हावी नहीं होने देना चाहता था और कुछ चौके लगाना बेहतरीन रहा। अब तक इस सीरीज में मैंने ऐसा नहीं किया था लेकिन इन चीजों पर मैं काम कर रहा था।
स्टीव स्मिथ हुए हैं दो बार आउट
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में स्टीव स्मिथ अब तक रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ सहजता से बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे और दो बार उन्हें अश्विन ने आउट करते हुए पवेलियन की राह दिखाई है। एडिलेड टेस्ट और मेलबर्न टेस्ट मैच की पहली पारियों में स्मिथ को भारतीय ऑफ़ स्पिनर ने आउट किया।
सिडनी टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश और गीले आउटफील्ड के कारण कई बार प्रभावित हुआ। दिन के खेल में पूरे ओवर नहीं हो पाए और ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट पर 166 रन बनाए। मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी ने एक-एक विकेट झटका। नवदीप सैनी ने अपने टेस्ट डेब्यू किया और कंगारू टीम की तरफ से डेब्यू करने वाले पुकोव्सकी को आउट किया। इस बल्लेबाज ने अर्धशतकीय पारी खेली।
सिडनी टेस्ट मैच की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल नजर आ रही है। यहाँ स्पिनरों को भी उतनी मदद नहीं दिख रही है। बारिश नहीं होती है, तो मुकाबले में दूसरे दिन का खेल देखने लायक रहने वाला है।