Fastest 35 Hundreds in Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक से एक महान बल्लेबाज हुए हैं। क्रिकेट के सबसे लंबे और ऐतिहासिक फॉर्मेट में महानतम बल्लेबाजों में कई बड़े नाम शुमार रहे हैं। जिसमें एक नाम ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का नाम भी है। कंगारू टीम की मॉर्डन टाइम की सबसे बड़ी रन मशीन स्मिथ का बल्ला पिछले कुछ समय से खामोश था। लेकिन उन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से लय हासिल की। वहीं अब श्रीलंका में भी रन बना रहे हैं।
श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले ही मैच में स्मिथ ने शानदार शतक लगाया। उन्होंने गॉल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में अपने टेस्ट करियर का 35वां शतक जड़ा और उन्होंने इसके साथ ही कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। स्मिथ ने सबसे तेज 35 टेस्ट शतक लगाने के रिकॉर्ड में कई दिग्गजों को पीछे कर दिया। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 बल्लेबाज जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पारियों के आधार पर सबसे तेज 35 शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ है।
3. स्टीव स्मिथ- 205 पारी
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने एक लेग स्पिनर के तौर पर क्रिकेट में कदम रखा था लेकिन कुछ ही सालों में अपने आपको प्रमुख बल्लेबाज के रूप में साबित कर दिया। ये कंगारू खिलाड़ी पिछले करीब 15 साल से टेस्ट क्रिकेट में धमाल मचा रहा है। जिन्होंने इस दौर में सबसे बेहतरीन बल्लेबाज के रूप में अपने आप को स्थापित किया। उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 115वें टेस्ट की 205वीं पारी में 35वां शतक पूरा किया। इस तरह वो सबसे तेज 35 टेस्ट शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए।
2. सचिन तेंदुलकर- 200 पारी
वर्ल्ड क्रिकेट इतिहास के सर्वकालिन महान बल्लेबाज भारत के सचिन तेंदुलकर का कद ही अलग लेवल पर रहा है। मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाने का कमाल है तो वहीं वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगा चुके हैं। इस लीजेंड बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में अभूतपूर्व कमाल किया है। जहां उन्होंने अपने करियर की 200वीं टेस्ट पारी में 35 शतक पूरे कर दिए थे। वो टेस्ट में इस मुकाम तक पहुंचने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज रहे।
1. रिकी पोंटिंग- 194 पारी
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम महान बल्लेबाजों की सूची में खास स्थान पर है। इस कंगारू दिग्गज ने अपने इंटरनेशनल करियर में कई यादगार कारनामे किए, जिसमें उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी जबरदस्त दमखम दिखाया है। रिकी पोंटिंग ने टेस्ट इतिहास में सबसे कम पारियों में 35 शतक तक पहुंचने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने सिर्फ 194 पारियों में 35 टेस्ट शतक जड़ दिए थे।