ऑस्ट्रेलिया कप्तान स्टीवन स्मिथ के हिसाब से स्ट्रैस फ्रैक्चर से उभरकर 6 महीने बाद वापसी कर रहे तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क पर निर्भर हो सकते है। स्मिथ ने कहा स्टार्क पूरी तरह से फिट है और आगामी सीरीज़ मे साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज़ों को डराते नज़र आएंगे। बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज जो इंजरी से वापसी के बाद से बुपा क्रिकेट सेंटर ब्रिस्बेन मे अपने पूरे रनअप के साथ तेज़ गेंद डाल रहे है, यह ऑस्ट्रेलिया के लिए वेस्ट इंडीज दौरे से पहले आखिरी अभ्यास सत्र था। स्टार्क अपनी पूरी लय मे गेंदबाजी करते नजर आए साथ ही में उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी को तेज़ गेंद से पेट पर मारा। इस वाक्य ने स्मिथ को स्टार्क कि फॉर्म को लेकर कोई संदेह नही रहा। स्मिथ ने कहा वो जिस तरह गेंद कर रहे है, पूरी लय मे नज़र आ रहे है और साथ ही में अच्छी गति से भी गेंद कर रहे है। हम उम्मीद कर रहे है इनकी गेंदबाजी देखकर कुछ बल्लेबाज़ तो डर ही गए होंगे। "स्टार्क को टीम मे वापिस पाकर हम खुश है और उम्मीद कर रहे है कि आते ही कुछ सफलताए मिल जाए तो उनके लिए काफी अच्छा होगा, उनका पुरानी लय मे आन काफी ज़रूरी है"। स्मिथ को लगता है कि स्टार्क के आने से टीम को मजबूती मिलेगी। जो उनकी कला है उन्हे पता है, जो भी वो करते है उसमे वो 100 प्रतिशत देते है। वो अपने गेम को अच्छी तरीके से समझते है। इंजरी से वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी कप्तान स्टीवन स्मिथ उन पाँच खिलाड़ियो मे शामिल थे जिन्होने चोट के कारण आईपीएल से अपना नाम वापिस ले लिया था। स्मिथ खुद कलाई मे चोट के कारण बाहर थे, वो मानते है इस चोट से उन्हें ही फायेदा मिला है। दो हफ़्तों से क्रिकेट से दूर हु, न ही बल्ला पकड़ा है ना ही कोई कैच पकड़ी है, थोड़ा आराम मिला है, खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार। मिशेल मार्श और ग्लेंन मैक्सवेल दोनों अपनी चोट से उभर रहे है और उम्मीद है सीरीज़ से पहले वो फिट हो जाएंगे। दोनों खिलाड़ियो के बारे मे पूछे जाने पर स्मिथ ने कहा मैक्सी का पहले मैच से पहले फिट होने की उम्मीद है। हम वहा जाने का इंतज़ार करेंगे, मेडिकल टीम अपना काम करेगी, पर मुझे लग रहा है वो फिट हो जाएंगे। मार्श भी रिकवर कर रहे है, वो गेंदबाजी और बल्लेबाज़ी दोनों अच्छा कर रहे है। लेखक- दिव्यमूलानी, अनुवादक- मयंक महता