Steve Smith Batting at No.4: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने इसी साल की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया था। जिसके बाद टेस्ट में उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग पोजीशन को टीम के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने संभाल लिया था। स्मिथ ने अपनी टीम के लिए इस साल टेस्ट मैचों में लगातार ओपनिंग की। इसी वजह से उनके बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी ओपनर के तौर पर नजर आने की चर्चा थी लेकिन अब कंगारू टीम का ये धाकड़ बल्लेबाज पारी की शुरुआत नहीं करेगा।
स्मिथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नहीं करेंगे ओपनिंग
अगले महीने से शुरू होने जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ पारी की शुरुआत करते हुए नजर नहीं आएंगे। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बैली ने सोमवार को बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि अब उनकी टीम का ये स्टार बल्लेबाज ओपनिंग नहीं करेगा, बल्कि एक बार फिर से अपने पुराने बल्लेबाजी क्रम नंबर 4 पर ही खेलते हुए नजर आएंगे।
जॉर्ज बैली ने साफ कर दिया है कि स्मिथ अब नंबर 4 पर ही खेलेंगे। उन्होंने बताया कि टीम के कोच एंड्रू मैकडोनाल्ड और कप्तान पैट कमिंस ने फैसला किया है कि स्मिथ को चौथे नंबर पर वापस लाना है।
बैली ने स्मिथ की बल्लेबाजी पोजीशन को लेकर कहा,
"स्मिथ ने ओपनिंग पोजीशन से नीचे आने की इच्छा व्यक्त की और पैट (कमिंस) और एंड्रू (मैकडोनाल्ड ) ने पुष्टि की है कि अब ये बल्लेबाज बैटिंग ऑर्डर में नीचे आएगा।"
नंबर 4 पर है स्टीव स्मिथ का जबरदस्त रिकॉर्ड
डेविड वॉर्नर के जाने के बाद स्मिथ ने भले ही ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली, लेकिन वो ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके। वो अपने करियर में अब तक 4 टेस्ट मैच में ओपनिंग कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने 8 पारियों में 28.50 की औसत से सिर्फ 171 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 91* रन रहा। वहीं इस कंगारू बल्लेबाज ने चौथे नंबर पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है। स्मिथ ने नंबर 4 पर अपने करियर में सबसे ज्यादा मैच खेले हैं। वो इस क्रम पर अब तक 67 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें 61.50 की औसत से 5966 रन बनाए हैं। इस दौरान वो 19 शतक और 26 अर्धशतक लगाने में सफल रहे।