ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इयान हीली ने स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि स्टीव स्मिथ जिस तरह के बल्लेबाज हैं उसे देखते हुए उनको ओपनिंग का स्लॉट मिलना चाहिए था। स्मिथ को ओपनर ना बनाने के लिए उन्होंने सेलेक्टर्स की काफी आलोचना की है।
स्टीव स्मिथ की अगर बात करें तो बिग बैश लीग में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उन्होंने चार पारियों में 328 रन बनाए। सिडनी सिक्सर्स की तरफ से खेलते हुए स्टीव स्मिथ ने 36, 101, 125 नाबाद और 66 रन बनाए। यही वजह है कि इयान हीली चाहते हैं कि स्टीव स्मिथ को ओपनर के तौर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम में मौका दिया जाए, क्योंकि आरोन फिंच और डेविड वॉर्नर अब उतने बेस्ट नहीं रह गए हैं।
स्टीव स्मिथ बाकी बल्लेबाजों से काफी आगे हैं - इयान हीली
इयान हीली ने स्टीव स्मिथ की तुलना ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर डॉन ब्रेडमैन से की। उन्होंने Sportsday NSW से बातचीत में कहा,
निश्चित तौर पर मैं स्टीव स्मिथ को ओपन करते हुए देखना चाहता हूं। ऐसा बिल्कुल होना चाहिए। हमने टी20 वर्ल्ड कप में डेविड वॉर्नर के साथ ओपन किया था और आरोन फिंच कप्तान थे। वॉर्नर और फिंच दोनों ही अभी स्टीव स्मिथ जितना बेहतर नहीं खेल पा रहे हैं। इसलिए मेरी नजर में स्मिथ इन दोनों ही क्रिकेटर्स से काफी आगे हैं। जिस तरह से वो बल्लेबाजी करते हैं वो काफी शानदार है। हम ज्यादा टी20 इंटरनेशनल नहीं खेलते हैं और इसी वजह से उम्मीद है कि स्मिथ बीबीएल में ज्यादा से ज्यादा रन बनाएं। यहां तक कि 50 ओवरों के फॉर्मेट में भी मैं उनके साथ ही ओपन करना चाहूंगा।
स्टीव स्मिथ को खेलते देखना एक सम्मान की बात है। जब वो आउट होते हैं तो लोग निराश हो जाते हैं। उनके और दूसरे बल्लेबाजों के बीच जो अंतर है वो काफी बड़ा है।