Steve Smith's silent gesture: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की जंग में चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। बॉक्सिंग डे पर खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में दोनों ही टीमों के बीच इस वक्त जबरदस्त टक्कर जारी है। जहां मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया टीम की दूसरी पारी खेली जा रही है। इस पारी के दौरान बीच में एक बहुत ही खास नजारा देखने को मिला, जब कंगारू बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने फैंस की तरफ खास इशारा किया।
जी हां... मेलबर्न में खेले जा रहे सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में रविवार के दिन उस वक्त माहौल बन गया जब ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने दर्शकों की तरफ देखकर साइलेंट रहने का इशारा किया। स्मिथ का ये इशारा ऑस्ट्रेलिया टीम के द्वारा 22 गेंद में पहला रन लेने की वजह से आया।
ऑस्ट्रेलिया की पारी के बीच 22वीं गेंद पर आया रन
चलिए अब समझते हैं कि आखिर ये पूरा मामला क्या है। दरअसल ऑस्ट्रेलियाई टीम चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी खेल रही है। इस पारी के दौरान 19.5 ओवर में मार्नस लाबुशेन ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर चौका जड़ा। इसके बाद इस ओवर की आखिरी गेंद डॉट रही। यहां से ऑस्ट्रेलियाई पारी का 21वां ओवर मेडन रहा। जिसके बाद 22वें ओवर में मार्नस लाबुशेन भी कोई रन नहीं ले सके और मेडन ओवर रहा।
इसके बाद मोहम्मद सिराज के द्वारा डाला गया अगला यानी 23वां ओवर भी ऐसा रहा, जिसमें कंगारू बल्लेबाज एक भी रन नहीं ले सके। इस ओवर को स्टीव स्मिथ ने पूरी तरह से खाली जाने दिया। आखिर में पारी के 24वें ओवर यानी 23.3 ओवर में आकाश दीप के खिलाफ लाबुशेन ने सिंगल लेकर 21 गेंद से चले आ रहे रन के सूखे को खत्म किया और 22वीं गेंद पर रन लिया। इस पर स्टीव स्मिथ ने दर्शकों की तरफ देखकर चुप रहने का इशारा कर दिया। हालांकि, स्टीव स्मिथ लंच के बाद 41 गेंद में 13 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने।
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे इस चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे, जिसके बाद टीम इंडिया ने बढ़िया सामना करते हुए पहली पारी में 369 रन बनाए। हालांकि, कंगारू टीम को टीम इंडिया पर पहली पारी के आधार पर 105 रन की बढ़त हासिल हुई।