Steve Smith Slams Brilliant Century For Australia Melbourne Test : ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ दिया है। उन्होंने खेल के दूसरे दिन पहले ही घंटे में अपना शतक पूरा कर लिया। स्टीव स्मिथ के टेस्ट करियर का यह 34वां शतक है और वहीं वो भारत के खिलाफ यह उनका 11वां टेस्ट शतक है। अब स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट का रिकॉर्ड तोड़ा। इससे पहले जो रूट और स्टीव स्मिथ दोनों 10-10 शतक भारत के खिलाफ लगा चुके थे लेकिन अब स्मिथ आगे निकल गए हैं।
स्टीव स्मिथ ने लगाया 34वां टेस्ट शतक
स्टीव स्मिथ कल कप्तान पैट कमिंस के साथ नाबाद थे और आज जब बैटिंग करने के लिए उतरे तो उन्हें कोई भी दिक्कत नहीं हुई। जसप्रीत बुमराह ने जरूर थोड़ा बहुत उन्हें परेशान किया लेकिन इसके अलावा उन्होंने बाकी गेंदबाजों के खिलाफ हर तरफ शॉट लगाए और काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना 34वां शतक पूरा किया। अब सबसे ज्यादा टेस्ट शतक के मामले में स्टीव स्मिथ ने यूनिस खान, ब्रायन लारा, सुनील गावस्कर और महेला जयवर्द्धने जैसे दिग्गजों की बराबरी कर ली है।
स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने
इसके साथ ही स्टीव स्मिथ ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। उनके अब भारत के खिलाफ 11 टेस्ट शतक हो गए हैं। स्मिथ का 43 पारियों में भारत के खिलाफ यह 11वां टेस्ट शतक था और वो टीम इंडिया के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में दूसरे नंबर पर जो रूट हैं जिन्होंने 55 पारियों में 10 विकेट लिए हैं। जबकि तीसरे पायदान पर गैरी सोबर्स हैं, जिन्होंने महज 30 पारियों में भारत के खिलाफ 8 शतक लगाए थे। जबकि विव रिचर्ड्स और रिकी पोंटिंग ने भी भारत के खिलाफ 8-8 शतक लगाए थे। हालांकि स्टीव स्मिथ इन सबसे आगे निकल चुके हैं।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ की जबरदस्त शतकीय पारी की बदौलत भारत के खिलाफ मेलबर्न में 400 से ज्यादा रन बना दिए हैं।