हाल ही में वेस्टइंडीज टीम के दिग्गज बल्लेबाज निकोलस पूरन को गेंद से छेड़छाड़ के कारण आईसीसी ने 4 मैचों के लिए सस्पेंड कर दिया था। पिछले साल बॉल टैम्परिंग के कारण ही एक साल से बैन होने वाले स्मिथ ने पूरन को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि वो अपनी गलती से सीखते हुए मजबूती से वापसी करेंगे।
स्टीव स्मिथ ने कहा, "हर बोर्ड अलग होता है और सभी के काम करने का तरीका अलग होता है। मैं निकोलस को जानता हूं और उनके साथ खेला भी हूं। वो काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उनका भविष्य भी काफी अच्छा होगा। मुझे लगता है कि वो अपनी गलती से सीखेंगे और आगे बढ़ेंगे। मैं पूरन के साथ कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेला था और वो वाइट बॉल की क्रिकेट में काफी बड़े प्लेयर बनेंगे।"
यह भी पढ़ें: 3 कारण क्यों भारतीय टीम 2020 टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत सकती हैं
आपको बता दें कि पूरन ने अफगानिस्तान के खिलाफ लखनऊ में हुए तीसरे वनडे में फील्डिंग करते हुए गेंद के साथ छेड़छाड़ की थी। इसके बाद उनके ऊपर 4 मैचों का बैन लगा था और वो अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज भी नहीं खेल पाए थे। इसके अलावा बैन के कारण ही भारत के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में पहले मैच के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।
हालांकि देखना होगा कि बैन के बाद पूरन किस तरह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते हैं और वो छाप छोड़ पाते है या नहीं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।