स्टीव स्मिथ ने संन्यास की खबरों को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया, 30वां टेस्ट शतक लगाने के बाद बड़ा बयान

Nitesh
Australia v South Africa - Third Test: Day 2
Australia v South Africa - Third Test: Day 2

दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 30वां शतक लगाने के बाद संन्यास की खबरों को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो अभी संन्यास नहीं लेने वाले हैं और इस वक्त काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं। स्टीव स्मिथ के मुताबिक वो अभी काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जहां सिडनी में दोनों ही टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कमाल किया और अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक जड़ दिया। स्मिथ ने यहां शानदार पारी खेली। उन्होंने 192 गेंद में 104 रन बनाये।

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपना शतक पूरा करते ही ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन के 29 टेस्ट शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक टेस्ट शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में मैथ्यू हेडन (30 शतक) के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर आ गए हैं। उनसे ज्यादा शतक ऑस्ट्रेलिया के लिए पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (41) और स्टीव वॉ (32) के हैं।

स्टीव स्मिथ ने संन्यास की खबरों को नकारा

फॉक्स क्रिकेट पर बातचीत के दौरान स्टीव स्मिथ ने अपने संन्यास की खबरों को नकार दिया। उन्होंने कहा 'मैं कहीं नहीं जा रहा। इस वक्त जैसा भी चल रहा है मैं उसको लेकर काफी कंफर्टेबल महसूस कर रहा हूं। कई अच्छे टूर आ रहे हैं और मैं काफी एक्साइटेड हूं कि अभी भी बेहतर बनने की कोशिश कर रहा हूं।'

स्मिथ ने आगे कहा 'मेरे अदंर अभी भी सुधार करने की उत्सुकता है और युवा खिलाड़ियों की मैं मदद करना चाहता हूं। मैं अपने खेल का लुत्फ उठा रहा हूं और मेरा रिटायरमेंट का कोई इरादा नहीं है।'

Quick Links