भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी 3 टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे और इसको लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। स्टीव वॉ ने विराट कोहली के आखिरी 3 मैचों में नहीं खेलने को लेकर निराशा जताई है और वो इस फैसले से हैरान भी हैं।
एएफपी से बातचीत में स्टीव वॉ ने कहा कि मैं थोड़ा निराश हूं कि विराट कोहली आखिरी 3 मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे और हैरान भी हूं। ये उनके करियर की सबसे अहम सीरीज में से एक है लेकिन निश्चित तौर पर फैमिली सबसे पहले है। ये सीरीज ऐसी ही होगी जैसे दो साल पहले भारतीय टीम ने डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के बिना जीत हासिल की थी। आप बेस्ट टीमों के खिलाफ जीत हासिल करना चाहते हैं, खासकर तब जब सामने काफी बड़ा टाइटल दांव पर लगा हो।
आपको बता दें कि विराट कोहली पिता बनने वाले हैं और अपने पहले बच्चे के जन्म की वजह से वो वापस इंडिया लौट आएंगे और आखिरी 3 टेस्ट मुकाबलों में नहीं खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम को चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला टेस्ट मैच एडिलेड में डे-नाईट के रूप में खेला जाएगा। दौरे की शुरुआत में वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी।
विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को मिली टीम में जगह
विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को टीम में शामिल किया गया है। उन्हें पहले चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में जगह नहीं मिली थी। हालांकि अब वो पूरी तरह फिट हैं और आईपीएल के मुकाबले भी खेल रहे हैं।
बीसीसीआई ने अपनी रिलीज में कहा था कि विराट कोहली पिता बनेंगे इसलिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले टेस्ट के बाद वह भारत लौट आएंगे। इस बात को ध्यान में रखते हुए बोर्ड को टीम की मजबूती के लिए रोहित शर्मा को शामिल करना आवश्यक हो गया था। पहले उन्हें तीनों टीमों से ही बाहर रखा गया था। रोहित शर्मा के रहने से टीम में मजबूती बनी रहेगी।
ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों वनडे टीम में संजू सैमसन की जगह ईशान किशन को मौका मिलना चाहिए था