जैसे-जैसे एशेज सीरीज नजदीक आता जा रहा है, इसको लेकर बयानबाजी भी तेज होती जा रही है। ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Cricket Team) के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने इंग्लैंड के बैजबॉल एप्रोच पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि अगर इंग्लैंड का ये एप्रोच काम नहीं आया तो उनके पास प्लान बी क्या है ? स्टीव वॉ के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई अटैक के सामने इंग्लैंड का आक्रामक बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा।
भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में हिस्सा लेना है। इससे पहले इंग्लैंड के बैजबॉल एप्रोच की चर्चा काफी की जा रही है। दोनों ही टीमों की तरफ से बयानबाजी हो रही है।
ऑस्ट्रेलियाई अटैक के सामने बैजबॉल एप्रोच का असली टेस्ट होगा - स्टीव वॉ
हालांकि स्टीव वॉ का मानना है कि अगर ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन अटैक के सामने इंग्लैंड का बैजबॉल एप्रोच फेल हो गया तो फिर वो क्या करेंगे ? उन्होंने पर्थ नाउ से बातचीत के दौरान कहा,
बैजबॉल एप्रोच को लेकर काफी बड़ा सवाल है। प्लान बी क्या है ? क्या उनके पास कोई दूसरा प्लान है ? अगर नहीं है तो फिर उन्हें तलाशना होगा। उन्होंने दिखाया है कि इस तरह की क्रिकेट वो काफी अच्छी तरह से खेल सकते हैं लेकिन वर्ल्ड क्लास बॉलिंग अटैक के सामने उनका असली टेस्ट होगा। ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी काफी जबरदस्त है। क्या चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में बेहतरीन गेंदबाजी के सामने बैजबॉल एप्रोच टिक पाएगा ?
आपको बता दें कि स्टीव स्मिथ ने भी एशेज सीरीज को लेकर इंग्लैंड को बड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के 'बैजबॉल' एप्रोच के बारे में काफी चर्चा हो रही है लेकिन अभी तक इंग्लैंड ने हमारे अटैक के खिलाफ इस रणनीति के तहत नहीं खेला है और जब वो हमारे सामने आएंगे तब ये देखना होगा कि वो इस एप्रोच पर कायम रह पाते हैं या नहीं।