स्टीव स्मिथ हुए 'ब्रेन फेड' के शिकार, जडेजा-विराट ने मनाया जोरदार जश्न

'ब्रेन फेड' ऐसा लफ्ज है, जिसने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट से पूर्व काफी सुर्खियां बनाई थी। बैंगलोर टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने ड्रेसिंग रूम की तरफ देखकर DRS लेने में मदद मांगी थी, जो कि खेल भावना के विपरीत है और फिर प्रेस कांफ्रेंस में इन लफ्जों का प्रयोग किया था। स्मिथ ने जब ब्रेन फेड लफ्जों का इस्तेमाल किया तब मीडिया में उनकी काफी आलोचना हुई और इस घटना से उनकी साख पर भी गहरा असर पड़ा। रांची में तीसरे टेस्ट के दौरान स्मिथ ने अपने आलोचकों को कड़ा संदेश देने की ठानी। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने आगे आकर अपनी टीम का नेतृत्व किया और पहली पारी में 178* रन बनाकर टीम को 451 रन के सशक्त स्कोर तक पहुंचाया। फिर फील्डिंग के दौरान उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली का दूसरी स्लिप में शानदार कैच लपका। हालांकि, भारत ने चेतेश्वर पुजारा (202), ऋद्धिमान साहा (117) और रविंद्र जडेजा (52*) की शानदार पारियों की बदौलत 603/9 पारी घोषित का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम चौथे दिन 23/2 के स्कोर के साथ संकट की स्थिति में थी। अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट ड्रॉ कराने के लिए अपना सबकुछ झोंकने की जरुरत थी। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ (21) ने मैट रेनशॉ (15) के साथ सुबह का एक घंटा संभलकर खेलते हुए व्यतीत कर दिया। भारतीय गेंदबाज विकेट निकालने में तब पूरी तरह बेअसर दिखे। हालांकि, लंच के करीब पहुंचते-पहुंचते रेनशॉ ने इशांत शर्मा को गुस्सा दिलाया, जिसका खामियाजा उन्हें अपना विकेट गंवाकर भुगतना पड़ा। वहीं स्मिथ ने काफी सूझबूझ पारी खेलते हुए टीम की उम्मीद को अपने कंधो पर उठाए रखा। वह ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंदों से कोई छेड़खानी नहीं कर रहे थे और सीधे बल्ले का ज्यादा प्रयोग कर रहे थे। यह भी पढ़ें : वीडियो : इशांत शर्मा को आया गुस्सा, अनोखी चाल अपनाकर रेनशॉ को भेजा पवेलियन फिर जडेजा के जाल में उलझ गए स्मिथ जडेजा ने लेग स्टंप के बाहर रफ क्षेत्र में गेंद डाली। स्मिथ ने अपना पैर जरा सा आगे बढ़ाया और गेंद को पेड पर लगने देने के लिए छोड़ने का मन बनाया। हालांकि, उनका यह फैसला पूरी तरह गलत साबित हुआ क्योंकि जडेजा की गेंद गजब की टर्न हुई और ऑफ़स्टंप ले उड़ी। ऑस्ट्रेलिया को करारा झटका लगा और भारतीय कप्तान विराट कोहली व जडेजा ने विकेट का जोरदार जश्न मनाया। वहीं स्मिथ के चेहरे पर निराशा छाई हुई दिखी। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने गेंद छोड़ने की गलत योजना नहीं बनाई थी, लेकिन उनकी गलती यह रही कि वह अपना पैर गेंद की लाइन तक लेकर नहीं गए। पहली नजर में स्मिथ का विकेट काफी निराशाजनक लगा। यह ऐसी गेंद नहीं दिखी जिसे छोड़ा जाए। यह गेंद लेग स्टंप के काफी करीब डाली गई थी, इसके बावजूद भी स्मिथ ने गेंद छोड़ने का जोखिम उठाया। एक बल्लेबाज, जिसने रांची टेस्ट की पहली पारी में गजब की पारी खेली हो, उसका इस तरह आउट होना शर्मनाक है। रीप्ले में देखने को मिला कि वह अपना घुटना गेंद पर लगाना चाहते हैं, लेकिन उनका पैर जरा भी नहीं हिलता दिखाई दिया। अगर इस विकेट को कोई लफ्ज देना हो तो 'ब्रेन फेड' से बेहतर कुछ नहीं होगा। स्मिथ को उम्मीद होगी की उनकी टीम के साथ मैच सुरक्षित कर ले जबकि भारतीय टीम अपनी जीत की लय को बरक़रार रखने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications