CWC 2023 : ऑस्ट्रेलिया से फाइनल में हार का केएल राहुल को अब भी है दुख, सोशल मीडिया पर बयां किया अपना दर्द 

Neeraj
वर्ल्ड कप में केएल राहुल ने 452 रन बनाये
वर्ल्ड कप में केएल राहुल ने 452 रन बनाये

वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के हाथों भारतीय टीम (Team India) को मिली हार को चार दिन हो गए हैं, लेकिन ट्रॉफी ना जीत पाने का ये दुख अभी भी खत्म नहीं हुआ है। फैंस के साथ-साथ भारतीय खिलाड़ी भी इस हार के दर्द से जूझ रहे हैं। इस बीच टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसे देख फैंस भी दुखी हो गए।

गुरुवार, 23 नवंबर को दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इंस्टाग्राम पर फाइनल मुकाबले की कुछ तस्वीरें शेयर की और टूटे हुए दिल वाले इमोजी के साथ कैप्शन में लिखा,

अब भी दुखता है।

राहुल के इस पोस्ट पर फैंस का काफी समर्थन मिल रहा है और वे कमेंट के जरिये अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक फैन ने कमेंट में लिखा, 'हम और मजबूत होकर वापस आएंगे।'

गौरतलब है कि फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली (54) और केएल राहुल (66) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से सभी विकेट खोकर 240 रन बनाये थे। जवाब में कंगारुओं ने टारगेट को ट्रैविस हेड की 137 रनों की शानदार शतकीय पारी की मदद से चार विकेट के नुकसान पर 43 ओवरों में ही हासिल कर लिया था। इस तरह टूर्नामेंट के इतिहास में दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को फाइनल मैच में शिकस्त देते हुए छठी बार चैंपियन बनने में सफलता हासिल की थी।

वर्ल्ड कप 2023 में केएल राहुल का प्रदर्शन

31 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज का टूर्नामेंट में प्रदर्शन काफी शानदार रहा और वो भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज भी रहे। राहुल ने 11 मैचों में 75.33 की औसत से 452 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और दो अर्धशतक भी निकले। 102 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now