India-C beat West indies-C in WCL 2025: बीती रात वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का आखिरी लीग मैच इंडिया चैंपियन और वेस्टइंडीज चैंपियन के बीच खेला गया। रोमांच से भरे इस मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हरा दिया। लगातार तीन हार झेल चुकी भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला 'करो या मरो' जैसा था। टूर्नामेंट में बने रहने की आखिरी उम्मीद इसी मैच पर टिकी थी। इस जीत के साथ भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया है जहां उसका मुकाबला पाकिस्तान से होगा। भारत की तरफ स्टुअर्ट बिन्नी ने शानदार अर्धशतक लगाया। वेस्टइंडीज के लिए पोलार्ड ने धमाकेदार पारी खेलते हुए 74 रन बनाए।पोलार्ड का धमाकाटॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी वेस्‍टइंडीज की शुरुआत बेहद ही खराब रही। भारतीय टीम ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। पावर प्‍ले में मात्र 32 के स्‍कोर पर वेस्टइंडीज ने अपने टॉप चार बल्‍लेबाजों के विकेट गंवा दिए। क्रिस गेल (9), वॉल्‍टन (0), एल सिमंस (2) और परकिंस (0) पर आउट हुए। इसके बाद भी एक छोर से विकेट गिरते रहे पर दूसरे छोर से पोलार्ड ने विस्‍फोटक बल्‍लेबाजी करते हुए 43 गेंदों पर शानदार 74 रन बना डाले। पोलार्ड की शानदार पारी के दम पर वेस्‍टइंडीज ने 9 विकेट पर 144 रन बनाए। भारत की ओर से पीयूष चावला ने तीन विकेट झटके वहीं वरुण आरोन और स्‍टूअर्ट बिन्‍नी के खाते में दो-दो विकेट आए।स्टुअर्ट बिन्नी का ऑलराउंडर प्रदर्शनवेस्टइंडीज के 145 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने मात्र 13.2 ओवर में 148 रन बना डाले। हार की हैट्रिक लगा चुकी भारतीय टीम की ओर से शिखर धवन ने 25 रन बनाए। स्‍टुअर्ट बिन्‍नी ने नाबाद 50 रन बनाए। टीम के कप्तान युवराज सिंह ने 21 और युसुफ पठान ने नाबाद 21 रन की पारी खेली। वेस्‍टइंडीज की ओर से ड्वेन स्मिथ और ड्वेन ब्रावो ने दो-दो विकेट हासिल किए। ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले बिन्‍नी को प्‍लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।सेमीफाइनल में भारत vs पाकिस्तानभारत ने वेस्‍टइंडीज को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अब उसे पॉइंट्स टेबल में नंबर एक पर बैठे पाकिस्‍तान के खिलाफ खेलना होगा। लेकिन, अब बड़ा सवाल यह है कि क्‍या भारतीय टीम पाकिस्तान से खेलेगी या लीग मैच की तरह फिर से मुकाबला रद्द कर दिया जाएगा?