India Champions Semi Final Scenario WCL 2025: इंग्लैंड में खेली जा रही टी20 लीग वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स 2025 अपने अंतिम चरण में है। अब नॉकआउट मैचों की शुरुआत होने ही वाली है, बस दो ही लीग मैच बाकी हैं। 29 जुलाई को दिन का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच खेला जाएगा। ये दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं। वहीं दिन का दूसरा मैच इंडिया चैंपियंस बनाम वेस्टइंडीज चैंपियंस होगा। इस मैच की अहमियत काफी ज्यादा है, क्योंकि इसी के नतीजे पर टीम इंडिया के आगे का सफर निर्भर करेगा। ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के साथ भारत की टीम भी टॉप 4 में जगह बनाने का प्रयास करेगी।WCL 2025 में भारत का प्रदर्शन रहा है बेहद खराबयुवराज सिंह की कप्तानी में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के पहले सीजन में ख़िताब को अपने नाम करने वाली इंडिया चैंपियंस ने इस बार बहुत ही निराश किया है। डिफेंडिंग चैंपियन को अभी तक एक भी जीत नसीब नहीं हुई है। इंडिया का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ था, जिसे रद्द करना पड़ा था। इसके बाद, टीम को अपने अगले तीन मैचों में दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा। परिणामस्वरूप इंडिया चैंपियंस 4 मैचों में 3 हार झेलकर सिर्फ 1 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है।खराब प्रदर्शन के कारण भारत पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। हालांकि, उसके पास अभी भी टॉप 4 में जाने का मौका है लेकिन इसके लिए समीकरण आसान नहीं है। View this post on Instagram Instagram Postभारत का WCL 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरणऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के रूप में तीन टीमें पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं। अब केवल एक ही स्थान बचा है, जिसमें भारत, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड दौड़ में हैं। इंग्लैंड ने अपने सभी मैच खेल लिए हैं और उसके पास 3 अंक हैं, जबकि उसका नेट रन रेट -0.809 के। भारत के पास 1 अंक है और उसका नेट रन रेट -1.852 है। वेस्टइंडीज अंकों के मामले में भारत से आगे है और उसे अभी एक मैच खेलना है।ऐसे में भारत को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए न सिर्फ वेस्टइंडीज को हराना होगा, बल्कि काफी बड़े अंतर से मैच जीतना होगा। तभी टीम इंडिया 3 अंक और बेहतर नेट रन रेट से इंग्लैंड को पीछे छोड़ देगी और टॉप 4 में अपना स्थान पक्का कर लेगी।