England Champions beats India Champions by 23 runs: मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट मैच भारत ड्रॉ कराने में सफल रहा। रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने अंत तक बल्लेबाजी कर अंग्रेजों को परेशान कर दिया। मैनचेस्टर में टीम इंडिया ने इज्जत बचा ली पर इंडिया चैंपियंस ने इंग्लैंड चैंपियंस से हारकर नाक कटवा दी। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 23 रन से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने हार की हैट्रिक भी लगा दी। इस हार के साथ ही भारतीय टीम सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गई है।इंग्लैंड ने झटके शुरुआती विकेटहेडिंग्ले में खेले गए इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। रवि बोपारा के नाबाद शतक और इयन बेल के अर्धशतक की बदौलत इंग्लैंड ने तीन विकेट खोकर 20 ओवर में 223 रन बनाए। हरभजन सिंह को दो और वरुण एरन को एक विकेट मिले। 224 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत बेहद ख़राब रही। 20 ओवर में 8 विकेट खोकर उसने 200 रन बनाए।रवि बोपारा रहे मैच के हीरोरवि बोपारा इस मैच के हीरो रहे। उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। बोपारा ने सिर्फ 55 गेंदों पर नाबाद 110 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। उन्होंने यह रन 200 के स्ट्राइक रेट से बनाए। उन्होंने पीयूष चावला, विनय कुमार, वरुण आरोन, पवन नेगी और स्टुअर्ट बिन्नी की जमकर धुनाई की। बिन्नी ने तो अपने एक ओवर में 21 रन लुटा दिए। बोपारा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अजमल शहजाद ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 4 विकेट झटके।युसूफ पठान का अर्धशतक हुआ बेकारयुसूफ पठान का अर्धशतक भी भारत को जीत नहीं दिला पाया। उन्होंने 29 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और दो छक्के शामिल थे। स्टुअर्ट बिन्नी के साथ मिलकर उन्होंने टीम को जीत के करीब ले जाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं रहे। बिन्नी ने 13 गेंदों में 35 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने तीन छक्के और तीन चौके लगाए।बताते चलें कि भारत की शुरुआत खराब हुई थी। रॉबिन उथप्पा बिना खाता खोले आउट हो गए। शिखर धवन भी 17 रन बनकर पवेलियन लौट गए। कप्तान युवराज सिंह ने 38 रन बनाए।हार की हैट्रिटयह भारत की इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरी हार है। टीम अभी भी अपनी पहली जीत की तलाश में है। इस हार के साथ भारत की अब सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं काफी कम हो गई हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ मैच रद्द हुआ था, लेकिन उसके बाद इंडिया चैंपियंस को साउथ अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा है। उसके अगले मैच में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ युसूफ पठान और शिखर धवन के शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था।