India Champions vs Australia Champions Match Report: WCL में इंडिया चैंपियंस की टीम का शर्मनाक प्रदर्शन जारी है। अब टीम इंडिया को टूर्नामेंट में अपने तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में युवराज सिंह एंड कंपनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 203/4 का स्कोर खड़ा किया था। जिसे खड़ा करने में शिखर धवन और यूसुफ पठान का अहम रोल रहा। जवाबी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने इस टारगेट को 1 गेंद शेष रहते 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम के लिए जीत के हीरो कैलम फर्ग्यूसन रहे।शिखर धवन और यूसुफ पठान के बल्ले से निकली तेजतर्रार पारीटॉस हारकर पहले खेलते हुए टीम इंडिया की शुरुआत काफी अच्छी रही थी। रॉबिन उथप्पा और शिखर धवन के बीच पहले विकेट के लिए 57 रन की पार्टनरशिप हुई। लेकिन उथप्पा के आउट होने के बाद अंबाती रायडू (0), सुरेश रैना (11) और युवराज सिंह (3) ने निराशाजनक पारियां खेलीं। टीम को 200 से ऊपर का टारगेट खड़ा करने के लिए धवन के साथ यूसुफ पठान को भी मोर्चा संभालना पड़ा। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 100 रनों की नाबाद साझेदारी निभाई। धवन के बल्ले से 60 गेंदों पर नाबाद 91 रनों की पारी आई। वहीं, यूसुफ पठान 23 गेंदों पर 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 53 पर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेनियल किश्चियन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए।कैलम फर्ग्यूसन ने भारतीय गेंदबाजों की बनाई रेलटारगेट का पीछा करते हुए एक समय पर ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी मुश्किल में नजर आ रही थी, क्योंकि 65 के कुल योग तक उसके 4 प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट गिर गए थे। लेकिन इसके बाद कैलम फर्ग्यूसन का तूफान देखने को मिला। उन्होंने महज 38 गेंदों पर 70* ठोक दिए। फर्ग्यूसन की पारी में 5 चौकों और 4 छक्के देखने को मिले। उनकी इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 1 गेंद पहले ही टारगेट को 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इंडिया के लिए पीयूष चावला ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।टीम इंडिया की पॉइंट्स टेबल में हालत खराबइस दूसरी हार के बाद WCL के पॉइंट्स टेबल में भारत की हालत और भी खराब नजर आ रही है। टीम इंडिया का जीत का खाता नहीं खुल पा रहा। तीन मैच के मैचों के बाद टीम 1 अंक के साथ सबसे आखिरी पायदान यानी छठे नंबर पर है। ये एक अंक उसे पाकिस्तान के खिलाफ रद्द हुए मैच की वजह से मिला है।