AB de Villiers Century in 39 Balls Against Australia: इन दिनों इंग्लैंड में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दूसरे सीजन का आयोजन हो रहा है। जिसमें रिटायर्ड क्रिकेटर्स का जलवा देखने को मिल रहा है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं, जो बेहद ही खतरनाक फॉर्म में नजर आ रहे हैं। डिविलियर्स ने महज तीन दिनों में दो तूफानी शतक ठोक दिए हैं। इस बार उन्होंने शतकीय पारी ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ खेली है।डिविलियर्स ने 39 गेंदों में ठोकी सेंचुरीइस मुकाबले में दक्षिणी अफ्रीकी कप्तान डिविलियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और खुद जेजे स्मट्स के साथ पारी की शुरुआत करने उतर गए। दोनों ने क्रीज पर उतरते ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर हमला कर दिया और तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। स्मट्स और डिविलियर्स ने पहले विकेट के लिए 187 रनों की रिकॉर्ड पार्टनरशिप की। इस दौरान डिविलियर्स ने महज 39 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में 123 रन बनाए, जिसमें 15 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे।डिवीलियर्स का ये पिछले तीन दिनों में दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने 24 जुलाई को इंग्लैंड चैंपियंस के खिलाफ हुए मैच में भी सेंचुरी ठोकी थी। उस मुकाबले में डिवीलियर्स 116 रनों पर नाबाद रहे थे। उनकी पारी की मदद से टीम ने 10 विकेट से मैच अपने नाम किया था। डिवीलियर्स के अलावा स्मट्स ने भी ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। उन्होंने 53 गेंदों में 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 85 रन बनाए। वो अपना शतक पूरा करने से सिर्फ 15 रनों से चूक गए। इन दोनों के विकेट गिरने के बाद दक्षिण अफ्रीका का और कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। इस तरह प्रोटियाज टीम ने पूरे ओवर खेलकर 6 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए। अब ऑस्ट्रेलिया को इस मैच को जीतने के लिए 120 गेंदों में 242 रन बनाने होंगे, जो कि उसके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।