Stuart Broad Slams ICC on Taking Action Against Mohammed Siraj: 'क्रिकेट के मक्का' कहे जाने वाले लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड और भारत के बीच 5 मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट हो रहा है, जिसमें आखिरी दिन का खेल जारी है। अंतिम दिन के खेल का आगाज होने से पहले भारतीय तेज मोहम्मद सिराज को लेकर बड़ी खबर सामने आई। दरअसल, आईसीसी ने सिराज के ऊपर बेन डकेट का विकेट लेने के बाद मनाए गए एग्रेसिव सेलिब्रेशन के चलते उनके खिलाफ एक्शन लिया है। आईसीसी ने सिराज पर फाइन लगाने के साथ-साथ उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ दिया। हालांकि, इंग्लिश टीम के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को आईसीसी के ये रवैया पसंद नहीं आया है। उन्होंने आईसीसी के इस फैसले की कड़ी आलोचना की है।
सिराज के खिलाफ एक्शन लिए जाने से स्टुअर्ट ब्रॉड हुए नाखुश
दरअसल, इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान सिराज ने बेन डकेट का विकेट लेने के बाद जोरदार जश्न मनाया था। इस दौरान उन्हें डकेट के चेहरे के पास जाकर चिल्लाता हुआ देखा गया। हालांकि, ये कोई नई बात नहीं है, अक्सर गेंदबाज इस तरह की हरकतें मैदान पर करते हुए नजर आते हैं। लेकिन आईसीसी को ये चीज शायद सही नहीं लगी। उन्होंने इसे नियमों का उल्लंघन मना। इसीलिए फाइन के तौर पर सिराज की 15% मैच फीस कटेगी और एक डिमेरिट अंक भी उनके रिकॉर्ड में जोड़ दिया गया है।
आईसीसी का ये फैसला ब्रॉड को पसंद नहीं आया। उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया जिसमें लिखा,
"यह बिल्कुल हास्यास्पद है। सिराज को आक्रामक जश्न मनाने पर 15% जुर्माना। गिल लाइव टीवी पर अपशब्द और कुछ नहीं होता? या तो दोनों को सजा दो या किसी को नहीं। खिलाड़ी रोबोट नहीं हैं और न ही होने चाहिए, लेकिन सबसे जरूरी बात जो है वो फैसलों में निरंतरता होनी है।"
इंग्लैंड ने मैच पर बनाई पकड़
वहीं, मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य रखा है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट खोकर 58 रन बनाए थे। पांचवें दिन की शुरुआत में ही टीम इंडिया ने ऋषभ पंत के रूप में अपना एक अहम विकेट खो दिया है। यहां से भारतीय टीम के जीत के चांसेस काफी कम हो गए हैं।