स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) और जेम्स एंडरसन (James Anderson) की जोड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया। ब्रॉड-एंडरसन ने ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn Mcgrath) और शेन वॉर्न (Shane Warne) द्वारा टेस्ट क्रिकेट में स्थापित रिकॉर्ड तोड़ दिया। ब्रॉड-एंडरसन की जोड़ी टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली जोड़ी बन गई है।
ब्रॉड-एंडरसन की जोड़ी ने 1005 विकेट अपने नाम कर लिए हैं जबकि मैक्ग्रा-वॉर्न की जोड़ी ने 1001 विकेट लिए थे। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने दूसरी पारी में चार विकेट लेकर न्यूजीलैंड की जीत में अहम रोल अदा किया।
स्टुअर्ट ब्रॉड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद अपने और एंडरसन के रिकॉर्ड के बारे में बात की और अपने दो हीरो मैक्ग्रा-वॉर्न के रिकॉर्ड को तोड़ने की खुशी भी जाहिर की।
ब्रॉड ने बीटी स्पोर्ट से बातचीत में कहा, 'न्यूजीलैंड हमारे लिए विशेष देश है। 2008 में वेलिंगटन में हम एकसाथ टीम में आए और अब मैक्ग्रा-वॉर्न के आगे निकले, जिन्हें हमने बढ़ते हुए देखा। निश्चित ही हम उस श्रेणी में नहीं हैं, जहां वो दोनों थे। उन दोनों खेल के लिए जो किया, वो अद्भुत है। मगर उन दोनों के साथ नाम आना और जिमी के साथ मैंने जितने विकेट लिए, वो शानदार है।'
स्टुअर्ट ब्रॉड ने जेम्स एंडरसन की तारीफ की और कहा कि वो भाग्यशाली हैं कि दिग्गज तेज गेंदबाज के युग में उनका जन्म हुआ। ब्रॉड ने बताया कि उन्होंने एंडरसन से बहुत कुछ सीखा और तेज गेंदबाज ही वो कारण है कि वह 36 की उम्र में भी खेलना जारी रख रहे हैं।
स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा, 'मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि जेम्स एंडरसन के युग में पैदा हुआ क्योंकि उनके बिना मैं दूसरे छोर से विकेट नहीं ले पाता या हमारे बीच जो साझेदारी हुई, वो नहीं हो पाती। मैंने अपने करियर में एंडरसन से बहुत कुछ सीखा और संभवत वो ही कारण हैं कि मैं 36 की उम्र में भी खेलना जारी रखे हूं। वो शानदार लीडर हैं।'