Stuard Broad Suggest Rest Jofra Archer From IND vs ENG Oval Test: भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत में जोफ्रा आर्चर को स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया गया था। इसके बाद, उन्हें दूसरे मैच के स्क्वाड में शामिल किया गया लेकिन वहां भी खेलने का मौका मिला। फिर तीसरे टेस्ट में लॉर्ड्स के मैदान पर जोफ्रा खेलते नजर आए और उन्होंने चौथा मैच भी खेला। ऐसे में दो लगातार टेस्ट खेल चुके आर्चर को लेकर पूर्व इंग्लिश तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंग्लैंड को अहम सलाह दी है। उनका मानना है कि आर्चर को 31 जुलाई से ओवल में खेले जानें वाले पांचवें टेस्ट से आराम मिलना चाहिए।जोफ्रा आर्चर पिछले कुछ सालों में इंजरी से परेशान रहे हैं। यही कारण है वह चार साल बाद टेस्ट खेलते नजर आए। मौजूदा सीरीज में अभी तक आर्चर ने चार पारियों में 88.3 ओवर की गेंदबाजी की है और इस दौरान 9 विकेट झटके हैं। हालांकि, मैनचेस्टर में उनकी स्पीड थोड़ी कम दिखी लेकिन बेहतर लाइन एंड लेंथ नजर आया। इंग्लैंड के पास कई गेंदबाजी विकल्प हैं और इस साल एशेज भी होनी हैं। इसी वजह से स्टुअर्ट ब्रॉड ने जोफ्रा आर्चर पर एकदम से वर्कलोड ना डालने की बात कही है।जोफ्रा आर्चर को लेकर स्टुअर्ट ब्रॉड ने क्या कहा?स्काई स्पोर्ट के साथ कमेंट्री पैनल में मौजूद स्टुअर्ट ब्रॉड ने जोफ्रा आर्चर को ओवल में नहीं खेलने की सलाह दी। उन्होंने कहा,"हम एक बार फिर वही चीज नहीं दोहरा सकते हैं। जहां आर्चर चार साल तक गायब रहे और अब वापस आकर लगातार गेंदबाजी कराकर उन्हें फिर से चार के लिए खो दें।"ब्रॉड को लगता है कि इंग्लैंड पांचवें टेस्ट में गस एटकिंसन को खिलाने के बारे में सोचे, जो अभी तक इस सीरीज में एक भी मैच नहीं खेले हैं। दाएं हाथ पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा,"मुझे लगता है कि गस एटकिंसन को खेलना चाहिए। मुझे पता है कि उन पर कोई काम का बोझ नहीं है, लेकिन हमें उन्हें देखना होगा। टेस्ट क्रिकेट में अभी तक उन्हें शीर्ष स्तर के विरोधियों के खिलाफ कोई खास चुनौती नहीं मिली है।" आपको बता दें कि इंग्लैंड ने ओवल में होने टेस्ट के लिए अपने स्क्वाड में एक खिलाड़ी बढ़ाया है और ऑलराउंडर जेमी ओवरटन को शामिल किया है। कप्तान बेन स्टोक्स की फिटनेस पर भी सवाल है। ऐसे में देखना होगा कि इंग्लिश टीम किस कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरती है और कौन से खिलाड़ी प्लेइंग 11 में नजर आते हैं।