भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने जिम्बाब्वे दौरे के लिए चुनी गई टीम को लेकर चयनकर्ताओं की तारीफ की है। भारतीय टीम में 5 अनकैप्ड खिलाडियों को शामिल किया है। सुनील गावस्कर ने एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में कहा, "ये देखना अच्छा है कि घरेलू खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन को सम्मान दिया गया। यह सिर्फ आईपीएल को लेकर ही नहीं हुआ है, चहल ने इससे पहले विकेट लिए हैं। वो एक काफी अच्छे फील्डर भी हैं। गावस्कर ने कहा, "घरेलू क्रिकेटरों को उनके अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है। आप हमेशा इस बात को लेकर चर्चा कर सकते हैं कि आईपीएल भी एक घरेलू टूर्नामेंट है। लेकिन मेरे लिए रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी में खिलाड़ियों का प्रदर्शन उनके चयन में ज्यादा मायने रखता है"। गावस्कर ने क्रुणाल और हार्दिक पांड्या के सिलेक्शन न होने पर कहा, "मेरे हिसाब सिलेक्टर ने अच्छा काम किया है। चयनकर्ता हार्दिक पांड्या को आजमा चुके हैं और वो क्रुणाल को और परखना चाहते हैं। वो जितना ज्यादा एक्सपीरियेंस हासिल करेंगे उतना ही अच्छा होगा"। "आईपीएल एक ग्लैमर टूर्नामेंट है। काफी सारे खिलाड़ियों को आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर शामिल कर लिया जाता है। इस बार पांड्या भाइयों को शामिल न करना उनके लिए किसी वरदान की तरह साबित हो सकता है। भारतीय टीम के जिम्बाब्वे दौरे के लिए धोनी को कप्तानी दी गई है जबकि बाकी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। आईपीएल में पर्पल कैप विजेता युजवेंद्र चहल, विदर्भ के फैज फैजल, मनदीप सिंह जयंत यादव और करुण नायर को टीम में शामिल किया गया है। भारत को जिम्बाबवे के दौरे के बाद वेस्टइंडीज में 4 टेस्ट मैच भी खेलने हैं। वेस्टइंडीज टेस्ट टूर के लिए भी टीम का एलान कर दिया गया है। टेस्ट टीम में भी कुछ नए चेहरों को जगह दी गई है।