दलीप ट्रॉफी में दो शतक जड़ने वाले बल्लेबाज के समर्थन में उतरे सुनील गावस्कर, दिया बड़ा बयान

युवा खिलाड़ी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिल सकता है मौका (Image Credit: X/@CricCrazyJohns, Insta/ gavaskarsunilofficial)
अभिमन्यु ईश्वरन की सुनील गावस्कर ने तारीफ की है (Image Credit: X/@CricCrazyJohns, Insta/ gavaskarsunilofficial)

Sunil Gavaskar big statement for Abhimanyu Easwaran: हाल ही में दलीप ट्रॉफी का सीजन खत्म हुआ है, जिसमें कई नए सितारे उभर कर आए हैं। इसी में इंडिया बी के लिए बतौर कप्तान शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिमन्यु ईश्वरन का नाम शामिल है, जिन्हें लेकर पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने एक बयान दिया है। इस युवा खिलाड़ी ने जिस तरह से दलीप ट्रॉफी में प्रदर्शन किया है, वह तारीफ के योग्य है। गावस्कर ने भारतीय चयनकर्ताओं से ऑस्ट्रेलिया दौरे को ध्यान में रखते हुए ईश्वरन के प्रदर्शन को नजरअंदाज ना करने की बात कही है।

सुनील गावस्कर का मानना है कि भारतीय चयनकर्ताओं को शीर्षक्रम के बल्लेबाजों के साथ जाना चाहिए, जो ऑस्ट्रेलिया में शॉर्ट गेंद का सामना करने में सक्षम हों। अभिमन्यु की अच्छी तकनीक और बड़ी पारी खेलने की क्षमता को लेकर उन्होंने इस बल्लेबाज का सपोर्ट किया है।

सुनील गावस्कर ने अपने कॉलम में लिखा,

"दलीप ट्रॉफी में अभिमन्यु ईश्वरन के द्वारा लगाए गए दो शतक को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में ऐसे भारतीय बल्लेबाजों की आवश्यकता होगी जो शॉर्ट बॉल को खेलने में सक्षम हों। टीम के लिए अधिक ओपनिंग बल्लेबाजों के साथ इस दौरे पर जाना सही होगा, जो टॉप ऑर्डर के अलावा मध्यक्रम में भी बल्लेबाजी कर सकते हों।"

दलीप ट्रॉफी में अभिमन्यु ईस्वरन ने जड़े थे 2 शानदार शतक

दरअसल, अभिमन्यु ईश्वरन ने हालिया दलीप ट्रॉफी में इंडिया बी की कमान संभाली। बतौर सलामी बल्लेबाज उन्होंने टूर्नामेंट में 77.25 की जबरदस्त औसत से 309 रन बनाए और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहे। अभिमन्यु ने इंडिया डी के खिलाफ तीसरे राउंड में शानदार 116 रन की पारी खेली थी। इससे पहले उन्होंने दूसरे राउंड में इंडिया सी के खिलाफ 157 रन बनाए थे। इसी प्रदर्शन के कारण ईश्वरन को लेकर काफी चर्चा हो रही है और उन्हें बैकअप ओपनर के रूप में चुनने के भी सुझाव आ रहे हैं। इस खिलाड़ी को पिछले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया गया था लेकिन तब डेब्यू का मौका नहीं मिला था। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से शुरू होनी है। दोनों टीम के बीच पहला टेस्ट पर्थ में खेला जाना है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now