Sunil Gavaskar Statement on Nitish Reddy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक हुए 3 मैचों में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है। सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला गया था, जिसे टीम इंडिया 295 रन के अंतर से जीतने में सफल रही थी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने कमाल का कमबैक करते हुए भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से पटखनी दी थी। ब्रिस्बेन में हुए तीसरे टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया जीत की कगार पर थी, लेकिन बारिश ने उनका खेल बिगाड़ दिया था। अब सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जाएगा और सुनील गावस्कर को लगता है कि इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव की संभावना कम है।
टीम इंडिया नितीश रेड्डी को ड्रॉप नहीं कर सकती- सुनील गावस्कर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चौथे टेस्ट में वाशिंगटन सुंदर की टीम में एंट्री होगी और नितीश रेड्डी को बेंच पर बैठना पड़ सकता है। गावस्कर रेड्डी को प्लेइंग 11 से बाहर करने के पक्ष में नहीं हैं। रेड्डी के संदर्भ में स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए गावस्कर ने कहा,
वे नितीश कुमार रेड्डी को ड्रॉप नहीं कर सकते। वह चौथे तेज गेंदबाज हैं। मैं चौथे टेस्ट में भारत को सिर्फ दो तेज गेंदबाजों और नितीश के साथ मैदान पर उतरते हुए नहीं देख सकता।
गौरतलब हो कि सीरीज में रेड्डी भले गेंदबाजी में कमाल नहीं दिखा पाए लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी के जरिए जरूर अपनी छाप छोड़ी है। गावस्कर का मानना है कि उनके होने से टीम का बैलेंस सही रहता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित शर्मा चौथे टेस्ट में ओपनिंग करने उतर सकते हैं और केएल राहुल को अपनी पोजीशन बदलनी पड़ेगी। वह शुभमन गिल की जगह नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं। गिल का प्रदर्शन सीरीज में अच्छा नहीं रहा है और वह 6 नंबर पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं। ध्रुव जुरेल द्वारा उन्हें रिप्लेस करने का ऑप्शन भी टीम के पास है।
गावस्कर का मानना है कि आकाशदीप प्लेइंग 11 में अपनी जगह बरकरार रखने में कामयाब रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह असंभव है कि हर्षित राणा उनकी जगह लेंगे। आप उस खिलाड़ी को क्यों बाहर करेंगे जिसने आपकी टीम को फॉलो-ऑन से बचाया है?