रोहित शर्मा और विराट कोहली जमकर रन बनाएंगे, साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज को लेकर दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

विराट कोहली और रोहित शर्मा करेंगे मैदान में वापसी
विराट कोहली और रोहित शर्मा करेंगे मैदान में वापसी

साउथ अफ्रीका और भारत (SA vs IND) के बीच 26 दिसंबर से शुरु हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। सुनील गावस्कर ने उम्मीद जताई है कि इस सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली जमकर रन बनाएंगे। गावस्कर ने इसके पीछे बड़ी वजह बताई है। उन्होंने कहा कि साउथ अफ्रीका के गेंदबाजी अटैक में इस बार उतना दम नहीं है और इसका फायदा रोहित शर्मा और विराट कोहली उठा सकते हैं।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। टीम इंडिया इस वक्त इस सीरीज के लिए तैयारियों में जुटी हुई है। भारतीय टीम के दो दिग्गज कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली इस सीरीज से वापसी कर रहे हैं और भारतीय फैंस को इन दो दिग्गज खिलाड़ियों से काफी ज्यादा उम्मीदें होंगी।

साउथ अफ्रीका के गेंदबाजी अटैक में दम नहीं है - सुनील गावस्कर

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान जब सुनील गावस्कर से विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा,

इन दोनों ही बल्लेबाजों के पास काफी ज्यादा एक्सपीरियंस है और ये दुनिया में हर एक जगह पर खेल चुके हैं। इसलिए मुझे उम्मीद है कि इन दो मैचों की टेस्ट सीरीज में ये बल्लेबाज काफी ज्यादा रन बनाएंगे। ऐसा नहीं है कि इनके पास काफी ज्यादा टैलेंट है, बल्कि इस बार साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी उतनी ज्यादा मजबूत नहीं है। एनरिक नॉर्ट्जे टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। वहीं कगिसो रबाडा और लुंगी एन्गिडी के भी खेलने पर संशय है, ऐसे में साउथ अफ्रीका का अटैक थोड़ा कमजोर लग रहा है। मैं ये नहीं कह रहा कि क्लास की कमी है लेकिन वो पैनापन नहीं है। इसलिए मुझे लगता है कि ये दोनों भारतीय बल्लेबाज काफी ज्यादा रन बना सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now